गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती 18 दिसंबर 2017 को सुबह 8 बजे जारी है. गुजरात चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी लेकिन मतगणना के एक घंटे बाद कांग्रेस कड़ी टक्कार दी. गुजरात में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी उम्मीदवार 99 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए दो चरणों 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले गए. गुजरात में कुल 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ था. दूसरे और आखिरी चरण में 93 सीटों पर हुए मतदान में करीब 68.70 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने को मंजूरी दी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए 9 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 337 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है.
गुजरात में वोटों की गिनती शुरू: मुख्य हाइलाइट्स
• गुजरात में, कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर गिनती चल रही है.
• दो चरणों के चुनावों में करीब 68.70 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
• बीजेपी को विधानसभा चुनाव में वर्ष 2012 में 48.30 फीसदी वोटों के साथ 115 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि कांग्रेस 40.59 फीसदी वोट के साथ 61 सीटें हासिल कर पाई थी.
• इस बार कुल मतदाता मतदान में 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि वर्ष 2012 के चुनावों की तुलना में 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
• 33 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं और गिनती प्रक्रिया को मॉनिटर करने हेतु 30,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है.
• गुजरात में बीजेपी लगातार छठे कार्यकाल की उम्मीद लगाए है वहीं लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है.
हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू: मुख्य हाइलाइट्स
• हिमाचल प्रदेश में मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू हो गई.
• यहां मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
• चुनाव विभाग ने गिनती केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है और किसी को भी मोबाइल फोन चलाने की इजाजत नहीं है.
• मतगणना सुरक्षा के तीन घेरों में शुरू हुई, जिसके लिए 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि मतगणना में कोई व्यवधान उत्पन न हो.
• सभी मतगणना केंद्रों की बैरिकेडिंग के लिए खास तौर पर 7 फीट से 10 फीट ऊंची जाली लगाई गई है.
• मतगणना केंद्रों के आस-पास का 100 वर्ग मीटर का क्षेत्र वाहनों के लिए प्रतिबंधित होगा. जिसे पैदल जोन घोषित किया गया है.
• हर मतदान केंद्र पर एक ईवीएम इंजीनियर उपलब्ध करवाया गया है. जो मशीन की किसी भी खराबी से निबटने के लिए तैयार रहेगा.
• चुनाव अधिकारी के मुताबिक अगर किसी मतगणना केंद्र पर किसी मशीन में किसी भी तरह की कोई खराबी आती है तो वहां पर मतगणना वीवीपैट मशीन के जरिए की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation