होम ऑफ़ द ब्रेव: नितिन ए गोखले तथा ब्रिगेडियर एस के चटर्जी (सेवानिवृत)
सेना स्टाफ के चीफ (सीओएएस) जनरल बिपिन रवातों ने 27 मार्च 2017 को नई दिल्ली स्थित दक्षिण ब्लॉक में पुस्तक होम ऑफ़ द ब्रेव का लोकार्पण किया.
इस पुस्तक का लेखन रक्षा एवं सुरक्षा विशेषज्ञ नितिन ए गोखले तथा सेवानिवृत ब्रिगेडियर एस के चटर्जी द्वारा किया गया.
पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में राष्ट्रीय राइफल्स के महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक तथा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
होम ऑफ़ द ब्रेव
• यह पुस्तक राष्ट्रीय राइफल्स के इतिहास, संगठन के ढांचे, इसके निर्माण तथा इसकी रूपरेखा के बारे में जानकारी प्रदान करती है.
• लेखक द्वारा इसके पंजाब, उत्तर-पूर्व एवं जम्मू एवं कश्मीर में तैनाती के बारे में भी वर्णन किया गया है.
• यह पुस्तक राष्ट्रीय राइफल्स की देश की सुरक्षा में भूमिका भी प्रतिबिंबित करती है तथा बताती है कि किस प्रकार यह भारतीय सेना के मूल्यों पर खरी उतरने में सक्षम है.
• होम ऑफ़ द ब्रेव में राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा हासिल उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया है. इसमें विस्तार से सेना की इस ईकाई की कार्यप्रणाली का वर्णन किया गया है.
• रक्षा नीति के योजनाकारों, शोधकर्ताओं तथा सैन्य इतिहासकारों के लिए यह पुस्तक तथ्यात्मक एवं पुख्ता जानकारी प्राप्त करने का स्रोत साबित हो सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation