Broadcast Seva Portal: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 04 अप्रैल 2022 को दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रसारण सेवा पोर्टल (Broadcast Seva Portal) का शुभारंभ किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ऑनलाइन पोर्टल प्रसारण (ब्रॉडकास्ट) सेवा पोर्टल 04 अप्रैल से औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया.
इसके अंतर्गत सरकार की तरफ से जरूरी किसी भी तरह की अनुमति एवं स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी. बता दें कि यह पोर्टल अन्य मंत्रालयों से भी लिंक है. इससे प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा आवेदक ट्रैक कर सकेगा कि उसके आवेदन की स्थिति क्या है.
Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur launches Broadcast Seva Portal of the Ministry of Information and Broadcasting, in Delhi pic.twitter.com/JY2Po7fGJS
— ANI (@ANI) April 4, 2022
प्रसारण सेवा पोर्टल का उद्देश्य
प्रसारण सेवा (बीएस) पोर्टल हितधारकों और आवेदकों को प्रसारण संबंधी गतिविधियों के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विभिन्न पंजीकरणों, अनुमतियों और लाइसेंसों के लिए आवेदन करने के लिए एकल बिंदु सुविधा प्रदान करेगा.
अन्य मंत्रालयों के पोर्टल से भी जुड़ जाएगा
प्रसारकों को पोर्टल के माध्यम से अब किसी भी तरह की अनुमति के लिए मंत्रालयों के विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, तथा वे ऑनलाइन आवेदन एवं अनुमति प्राप्त कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त यदि उन्हें अनुमति में परिवर्तन करना है तथा शुल्क का भुगतान करना है तो भी वे इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त यह पोर्टल अन्य मंत्रालयों के पोर्टल से भी जुड़ जाएगा.
अंतर मंत्रालयी अनुमतियों हेतु भी आसानी
इससे अंतर मंत्रालयी अनुमतियों हेतु भी आसानी होगी. इसकी सहायता से निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों के अपलिंकिंग, डाउनलिंकिंग एवं टेलिपोर्टिंग, समाचार एजेंसियों द्वारा अपलिंक समाचार सभाओं के लिए एसएनजी, डीएसएनजी के उपयोग की अनुमति की आवश्यकता होती है. इस सेवा के नए तेवर एवं कलेवर इस तरह के आवेदकों के लिए उपयोगी साबित होंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है. यह 25 अरब अमेरिकी डॉलर का उद्योग है, अगले दो सालों में 30 अरब अमेरिकी डॉलर हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हमारे पास 900 से अधिक सैटेलाइट टीवी चैनल हैं, 1762 से अधिक मल्टी-सर्विस ऑपरेटर, 350 सामुदायिक रेडियो स्टेशन और 380 से अधिक एफएम चैनल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation