हॉलीवुड स्टार और एक्शन हीरो ब्रूस विलिस ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से सन्यास ले लिया है. अभिनेता ब्रूस विलिस के परिवार ने 30 मार्च 2022 को घोषणा की कि अभिनेता एक बीमारी से पीड़ित होने के कारण से अपने अभिनय करियर से दूर जा रहे हैं.
आपको बता दें कि एक्टर अफेजिया नाम की बीमारी से ग्रसित हैं, इसीलिए उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लिया है. ब्रूस के परिवार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर दी है. यह एक ऐसी स्थिति है जिससे स्पीच को व्यक्त करने या समझने की क्षमता बहुत ही कम हो जाती है.
ब्रूस विलिस की बेटी ने क्या कहा?
ब्रूस विलिस की बेटी, रुमर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक संयुक्त बयान साझा किया. इसमें लिखा, ब्रूस के फैंस के लिए, एक परिवार के रूप में हम यह साझा करना चाहते हैं कि हमारे प्यारे ब्रूस कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में उनके अफेजिया से पीड़ित होने की जानकारी मिली है. यह बीमारी उनके बोलने, लिखने एवं भाषा को समझने की क्षमता को प्रभावित कर रही है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी स्थिति है जो व्यक्ति के संचार की शक्ति छीन सकती है. इसके परिणाम स्वरूप तथा बहुत सोच- समझ कर ब्रूस ने अपने अभिनय करियर को छोड़ने का फैसला किया है.
View this post on Instagram
Aphasia क्या है?
ब्रूस विलिस अफेजिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं. यह मस्तिष्क से संबंधित एक बीमारी है. इसमें पीड़ित व्यक्ति को बोलने, लिखने एवं यहां तक कि लिखे हुए शब्दों को समझने में भी परेशानी होती है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले व्यक्ति की संचार की शक्ति भी छिन सकती है.
हॉलीवुड स्टार ब्रूस विलिस: एक नजर में
ब्रूस विलिस ने 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अभिनेता ने अपने लंबे करियर के दौरान द वर्डिक्ट, मूनलाइटिंग, हॉस्टेज, आउट ऑफ डेथ, द बॉक्सिंग, ग्लास जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अतिरिक्त अभिनेता को उनकी सीरीज डाई हार्ड के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने चार दशक के एक्टिंग करियर में कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation