20 फरवरी से बैंकों के बचत खातों से सप्ताह में 50,000 रुपये तक निकाले जा सकेंगे और 13 मार्च के बाद नकद निकासी पर कोई बंदिश नहीं रहेगी. वर्तमान में एक सप्ताह में 24,000 रुपये तक ही बैंकों और एटीएम से निकाले जा सकते हैं. समय सीमा समाप्ति की यह घोषणा रिजर्व बैंक ने की है.
रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी के अनुसार बैंकों के बचत खातों से नकद निकासी की सीमा फिलहाल बनी रहेगी. नये नोटों के चलन में आने की रफ्तार को देखते हुये निकासी पर लगी सीमा को दो चरणों में हटाने का फैसला किया गया.
नकद निकासी हेतु कोई सीमा नहीं-
• रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी के अनुसार 20 फरवरी से बैंकों के बचत खाते से साप्ताहिक नकद निकासी सीमा 50,000 रुपये तक बढ़ा दी जायेगी.
• उसके बाद 13 मार्च 2017 से बचत खातों से नकद निकासी हेतु कोई सीमा नहीं रहेगी.
• वर्तमान में बैंक बचत खातों से सप्ताह में 24,000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.
• रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी के अनुसार रिजर्व बैंक इससे पहले एक फरवरी से चालू खाते और एटीएम के माध्यम से नकद निकासी की सीमा समाप्त कर चुका है.
• बचत खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा 24,000 रुपये अभी तक जारी रखी गई है.
नकद निकासी की सीमा तय-
• केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद से एटीएम और बैंक शाखाओं से नकद निकासी के लिये सीमा तय की हुई है.
• 500 और 2,000 रुपये के नये नोट चलन में आने के साथ ही निकासी सीमा को धीरे धीरे बढ़ाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation