केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के 10 नए महत्वपूर्ण तीर्थस्थानों को स्वच्छता मिशन में शामिल किया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय की पहल पर पवित्र महत्वपूर्ण स्थान के संबंध में दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक कटरा, जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी श्राइन में आयोजित की गई. पहले चरण में 10 स्वच्छ महत्वपूर्ण स्थान चयनित किए गए थे, जिन पर मंत्रालय द्वारा कार्य योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है.
दूसरे चरण के अतंर्गत चयनित किए गए 10 नए महत्वपूर्ण तीर्थस्थानों की घोषणा ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेय जल एंव स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की. चयनित किए गए 10 नए निम्न हैं-
1. गंगोत्री, 2. यमुनोत्री 3. महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन, 4. चार मीनार, हैदराबाद, 5. चर्च एंड कॉन्वेंट ऑफ सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी, गोवा, 6. आदि शंकराचार्य निवास, कालडी एर्नाकुलम में, 7. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर, 8. बैजनाथ धाम, देवघर, 9. बिहार में गया तीर्थ और 10. गुजरात में सोमनाथ मंदिर हैं.
पहले चरण में 1. अजमेर शरीफ दरगाह 2. सीएसटी मुंबई 3. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर 4. कामख्या मंदिर, असम 5. मणिकर्णिका घाट, वाराणसी 6. मीनाक्षी मंदिर, मदुरै 7. श्री माता वैष्णो देवी, कटरा, जम्मू-कश्मीर 8. श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी 9. ताज महल, आगरा 10. तिरुपति मंदिर, तिरुमलाआदि 10 महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कित्य किया गया था.
स्वच्छ भारत अभियान के बारे में -
- स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया.
- उन्होंने इस अभियान को आगामी वर्ष “2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें स्वच्छ भारत के रूप में सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि बताया”.
- स्वच्छ भारत अभियान को देश भर में राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गयी.
स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य-
- स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यो में खुले में शौच समाप्त करना, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को फ्लश शौचालय में परिवर्तित करना, हाथ से मल की सफाई को रोकना,
- ठोस और तरल कचरे का पुन: उपयोग, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना, अच्छी आदतो के लिए प्रेरित करना,
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अनुकूल बनाना, व
- भारत में निवेश के लिए रुचि रखने वाले सभी निजी क्षेत्रों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना आदि है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation