चीन का सनवे तायहुलाइट विश्व का सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर घोषित

Jun 22, 2016, 08:51 IST

औद्योगिक एवं शोधकार्यो में कार्यरत कंप्यूटरों के कारण पिछले कुछ वर्षों में चीन में इनकी संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है. चीन में 167 सुपरकंप्यूटर हैं जबकि अमेरिका में 165 सुपरकंप्यूटर ही कार्यरत हैं.

चीन का सुपर कंप्यूटर सनवे तायहुलाइट 20 जून 2016 को 93 पेटाफ्लॉप/सेकंड की स्पीड के चलते विश्व का सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर घोषित किया गया. जर्मनी स्थित फ्रेंकफर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सुपरकंप्यूटर सम्मेलन के दौरान टॉप-500 सुपर कंप्यूटरों की सूची जारी की गयी.

इस सूची में बताया गया कि अमेरिका में सबसे अधिक सिस्टम नहीं हैं. औद्योगिक एवं शोधकार्यो में कार्यरत कंप्यूटरों के कारण पिछले कुछ वर्षों में चीन में इनकी संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है. चीन में 167 सुपरकंप्यूटर हैं जबकि अमेरिका में 165 सुपरकंप्यूटर ही कार्यरत हैं.

पूरे एशिया में 218 सुपरकंप्यूटर मौजूद हैं जिसमे से 8 भारतीय संगठनों के पास मौजूद हैं.

सनवे तायहुलाइट

•    यह सुपरकंप्यूटर 93 पेटाफ्लॉप/सेकंड की रफ़्तार से कार्य कर सकता है.

•    इसका निर्माण चीन के समानांतर कंप्यूटर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (एनआरसीपीसी) द्वारा किया गया. यह नेशनल सुपरकंप्यूटिंग सेंटर वूशी में कार्यरत है.

•    इससे पहले तिआन्हे-2 मौजूद था जो पिछली छह बार जारी की गयी टॉप 500 सूची में प्रथम स्थान पर बना रहा.

•    इसमें मौजूद 10649600 कंप्यूटिंग कोड्स एवं 40960 नोड्स के कारण यह तियानहे-2 से तीन गुना अधिक तेज़ है.

•    इस सुपरकंप्यूटर ने यह साबित कर दिया कि चीन इस क्षेत्र में कड़ी टक्कर डे सकता है तथा बड़े स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध करा सकता है.

टॉप-5 सुपरकंप्यूटर

श्रेणी

सिस्टम

देश

गति (पीएफएलओपी/एस)

1

सनवे तायहुलाइट

चीन

93

2

तियान्हे-2

चीन

34

3

टाइटन

अमेरिका

17

4

सेक़ुओइ

अमेरिका

17

5

के

जापान

10

भारत में सुपरकंप्यूटर

श्रेणी

सिस्टम

संगठन

गति (पीएफएलओपी/एस)

109

एसईआरसी

आईआईएससी, बैंगलोर

0.90

185

टीईएफआर-क्रे एक्ससी- 30

आईएलजीटीआई-टीआईएफआर

0.55

217

एचपी अपोलो 6000

आईआईटी-दिल्ली

0.52

337

परम युवा-द्वितीय

सी-डैक

0.38

396

क्लस्टर प्लेटफार्म

आईआईटी कानपुर

0.34

413

क्लस्टर प्लेटफार्म

सीएसआईआर-4पीआई

0.33

434

क्लस्टर प्लेटफार्म

एनसीएमआरडब्ल्यूएफ, नोएडा

0.31

438

क्लस्टर प्लेटफार्म

आईटी सेवा प्रदाता

0.31

 Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News