प्रशासक समिति (सीओए) ने 27 मार्च 2017 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन वर्तमान पदाधिकारियों उपाध्यक्ष सीके खन्ना, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी एवं कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के लिए सात सूत्री निर्देश जारी किए हैं.
सीओए ने इसके साथ ही अमिताभ चौधरी और अनिरूद्ध चौधरी को यह स्पष्ट करने के लिए बीसीसीआई मुख्यालय बुलाया है कि उन्हें उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त समिति की ओर से दिए प्रत्येक निर्देश का पालन करना चाहिए. निर्देश सीईओ राहुल जोहरी और सीएफओ संतोष रेंगनेकर पर भी लागू होंगे.
सात सूत्री निर्देश से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इसमें यह कहा गया है कि यदि सीओए पदाधिकारियों से कुछ कहना चाहेगी तो वह ऐसा सीईओ के जरिये कहेगी.
• सभी विधिक दस्तावेजों को सीओए द्वारा मंजूर किया जाएगा.
• सभी भुगतान संयुक्त सचिव और सीईओ द्वारा संयुक्त रूप से मंजूर किए जाएंगे. यदि उनके बीच किसी विशेष भुगतान को लेकर असहमति है तब सीओए का निर्णय अंतिम होगा. लागू होने वाले नियमों पर सीओए का निर्णय अंतिम होगा.
• मौजूदा पदाधिकारियों में से प्रत्येक को अपने निर्देशों के अनुरूप कार्य करना होगा या केवल सीओए के पूर्व लिखित मंजूरी के साथ ही कार्य करना होगा.
• मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राहुल जोहरी) और बीसीसीआई के मुख्य वित्तीय अधिकारी केवल सीएए को रिपोर्ट करेंगे.
• बीसीसीआई द्वारा या उनके खिलाफ दायर किसी भी प्रकार के कानूनी कार्यवाही के संबंध में सीईओ सभी हलफनामियां, आवेदन पत्र आदि पर हस्ताक्षर करेगा.
• सीओए की लिखित सहमति के बिना किसी भी कर्मचारी / सलाहकार / अनुचर / सेवा प्रदाता / पदाधिकारी से जुड़े किसी भी प्रकार का सूचना का खुलासा नहीं किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation