अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता नेटवर्क (आइसीएन) ने 9 नवम्बर 2016 को घोषणा किया कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग वर्ष 2018 में आइसीएन वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
यह सम्मेलन मार्च-अप्रैल 2018 में नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. विश्व में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के बढ़ते विकास को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता नेटवर्क ने इसके प्रस्ताव को स्वीकार किया.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के बारे में:
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत की एक विनियामक संस्था है.
• इस आयोग का उद्देश्य स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढावा देना है जिससे की बाजार उपभोक्ताओं के हित का साधन बनाया जा सके.
• केन्द्र सरकार ने 14 अक्टूबर 2003 से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना की गई.
• प्रतिस्पर्धा-विरोधी समझौते और प्रमुख स्थितियों के दुरुपयोग से संबंधित अधिनियम के प्रावधानों को 20 मई 2009 को अधिसूचित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation