कॉन्फ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्टः माई जर्नी थ्रू इंडियाज ग्रीन मूव्मन्ट, सुनीता नारायण
कॉन्फ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्टः माई जर्नी थ्रू इंडियाज ग्रीन मूव्मन्ट किताब नवंबर 2016 के अंतिम सप्ताह में चर्चा में रही. पेंगुइन इंडिया के पास इस किताब के सभी अधिकार हैं. किताब नारायण की व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है. इसमें 'पर्यावरण घोषणापत्र' है जिसमें उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण क्षरण की बाध्यताओँ से भारत के निपटने के लिए निर्देश को रेखांकित किया है.
किताब में नारायण इस बात पर चर्चा करती हैं कि कैसे कॉरपोरेट लॉबियां और राजनीतिक हित अक्सर पर्यावरण के मुद्दों के प्रभावी संकल्प को तोड़ते चले जाते हैं.
सुनीता नारायण कौन हैं?
• सुनीता नारायण भारतीय पर्यावरणविद और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वे सतत विकास की हरित अवधारणा की समर्थक भी हैं.
• वे भारत स्थित अनुसंधान संस्थान सेंटर फॉर साइंस एंड इंवायरमेंट की महानिदेशक और सोसायटी फॉर इंवायरमेंटल कम्युनिकेशंस की निदेशक हैं.
• वे पाक्षिक पत्रिका डाउन टू अर्थ (Down To Earth) की संपादक भी हैं.
• वर्ष 2005 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.
• वर्ष 2009 में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया था.
• वर्ष 2016 में वे टाइम पत्रिका के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल की गईं.
• वर्ष 2016 में उन्होंने आईएएमसीआर जलवायु परिवर्तन संचार अनुसंधान पुरस्कार (IAMCR Climate Change Communication Research in Action Award) प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation