वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जॉनसन एंड जॉनसन ने 06 अगस्त, 2021 को यह घोषणा की है कि, उसने भारत में अपने एकल-खुराक कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) के लिए अप्लाई किया है.
इससे पहले, इस कंपनी ने यह भी उल्लेख किया था कि, वह भारत में अपनी एकल-खुराक वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत सरकार के साथ चर्चा के लिए भी तत्पर है.
जॉनसन एंड जॉनसन ने एक आधिकारिक बयान में यह कहा है कि, यह कंपनी महामारी में मदद करने के लिए अपने एकल खुराक वाले टीके की उपलब्धता में तेजी लाने के लिए भारत सरकार के साथ अपनी चर्चा के निर्णायक दौर में है.
जॉनसन एंड जॉनसन ने जैविक ई के साथ किया सहयोग
जॉनसन एंड जॉनसन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह कहा है कि, 05 अगस्त, 2021 को कंपनी ने भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकार के लिए अप्लाई किया है.
इस बयान में आगे यह भी कहा गया है कि, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा जो हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के सहयोग से कंपनी की सिंगल-डोज़ वैक्सीन को भारत और बाकी दुनिया के लोगों के लिए लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
बायोलॉजिकल ई, जॉनसन एंड जॉनसन के वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो व्यापक सहयोग और साझेदारी के माध्यम से COVID-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने में मदद करेगा, जो कंपनी के सरकारों, स्वास्थ्य अधिकारियों और COVAX सुविधा और GAVI जैसे संगठनों के साथ है.
भारत में EUA सबमिशन
आपातकालीन उपयोग प्राधिकार (इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन - EUA) सबमिशन टॉपलाइन प्रभावकारिता और ट्रायल 3 ENSEMBLE नैदानिक परीक्षण से सुरक्षा डाटा पर आधारित है. इसने प्रदर्शित किया है कि, अध्ययन किए गए सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को रोकने में इस कंपनी का सिंगल-शॉट वैक्सीन 85% प्रभावी था.
इस परीक्षण ने टीकाकरण के 28 दिनों के बाद शुरू होने वाली COVID-19 से संबंधित मौतों और अस्पताल में भर्ती होने के मामलों के प्रति मरीजों को सुरक्षित रखने के परिणाम दर्शाए हैं.
भारत में COVID-19 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 06 अगस्त, 2021 को, देश में 44,643 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या 3,18,56,757 हो गई, जबकि सक्रिय COVID मामलों में लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation