देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर जारी है. सरकार ने कोरोना से लड़ाई को लेकर सभी प्रकार की रणनीति बनाई है. इस बीच देश में लॉकडाउन बढ़ाने भी संकेत मिल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक,भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन की समय-सीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही है और कई राज्यों ने इसे बढ़ाने की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया था हालांकि इसके बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं. केंद्र सरकार 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू कर दिया है. इसके लिए देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है. सरकार ने इसे देखते हुए ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बाटा गया है. लॉकडाउन को इन्हीं जोन के हिसाब से लागू किया जाएगा.
क्या है रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन?
रेड जोन: रेड जोन में उन इलाकों को शामिल किया जाएगा, जहां से कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है. ऐसे में इन इलाकों कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे. रेड जोन में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा इस जोन में केवल वही इलाके होगें जहां संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है.
ऑरेंज जोन: ऑरेंज जोन में वे इलाके ये जिले रहेंगे, जहां से कोरोना वायरस के मामले कम हैं या पॉजिटिव मामलों की संख्या कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है. ऑरेंज जोन वाले इलाकों में फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी जा सकती है.
ग्रीन जोन: ग्रीन जोन में वे इलाके या जिले रहेंगे जहां से अभी तक कोरोना को कोई मामला नहीं आया है. संभवत: इन इलाकों में कुछ शर्तों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत भी दी जा सकती है. हालांकि इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी होगा. ग्रीन और ऑरेंज जोन में खेती से जुड़े काम को कुछ नियमों के साथ छूट मिल सकती है.
पृष्ठभूमि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल 2020 को सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी. इस बैठक में अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री ने कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जाहिर की. प्रधानमंत्री ने 'जान भी, जहान भी' की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाह रहे हैं. अब चरणबद्ध ढंग से एक-एक कर कदम बढ़ाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation