लंदन स्थित स्कॉटलैंड यार्ड के पुलिस कमिश्नर के रूप में पहली बार किसी महिला अधिकारी को नियुक्त किया गया. क्रेसिदा डिक स्कॉटलैंड यार्ड की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनीं.
स्कॉटलैंड यार्ड के 188 वर्ष पुराने इतिहास में यह पहली बार है जब किसी महिला को इस पद पर नियुक्त किया गया. क्रेसिदा इससे पहले फोर्स की सहायक कमिश्नर भी रह चुकी हैं. लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ब्रिटेन की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पुलिस फोर्स है, जिसमें 43,000 अधिकारी कार्यरतहैं
ब्रिटेन के गृह सचिव के अनुसार 56 वर्षीय डिक मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भविष्य के लिए एक स्पष्ट योजना ला सकती हैं. विदेश मंत्रालय में शामिल होने के लिए डिक ने वर्ष 2015 में भी पुलिस बल से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने 2012 में आयोजित लंदन ओलिंपिक खेलों की सुरक्षा का भी नेतृत्व किया.
गौरतलब है कि जुलाई 2005 में हुए बम धमाकों में ब्राज़ील के एक नागरिक डे मेनजेस को फिदायीन हमलावर समझकर मार दिया गया था. इस पुलिस दल की अगुवाई डिक ही कर रहीं थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation