Current Affairs Quiz In Hindi 01 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में क्रूज़ भारत मिशन, एक्सरसाइज 'काज़िंद' से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) बोइंग
(d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
2. एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
(a) विस्तारा
(b) सिंगापुर एयरलाइंस
(c) क़तर एयवेज
(d) इंडिगो
3. IL&FS ग्रुप ने हाल ही में किसे नया CMD नियुक्त किया है?
(a) रवि आहूजा
(b) आलोक सिन्हा
(c) नंद किशोर
(d) राजीव प्रसाद
4. भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है?
(a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
(b) 'कलश मिशन'
(c) 'क्रूज़ जलविहार' मिशन
(d) 'क्रूज़ जलसन्धि' मिशन
5. एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) इजराइल
(d) सिंगापुर
उत्तर:
1. (d) सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने हाल ही में अनुभवी भारतीय अमेरिकी कार्यकारी रवि आहूजा को अगला सीईओ नियुक्त किया है. समूह के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ, टोनी विंसीकेरा, 2 जनवरी, 2025 को अपना पद छोड़ देंगे.
2. (b) सिंगापुर एयरलाइंस
एसबीआई कार्ड और सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारत में क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड नामक एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच किया. इसके तहत दो कार्ड जारी किये गए है, पहला क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड और दूसरा क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड एपेक्स कार्ड है. दोनों कार्डों का ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क क्रमशः ₹2,999 और ₹9,999 प्लस टैक्स है.
3. (c) नंद किशोर
IL&FS ग्रुप ने हाल ही में नंद किशोर को नया CMD नियुक्त किया है. नंद किशोर ने 1 अक्टूबर, 2024 से अपना पदभार संभाला है. उनकी नियुक्ति पूर्व अध्यक्ष सीएस राजन के छह साल के कार्यकाल के अंत के बाद हुई है.
4. (a) 'क्रूज़ भारत मिशन'
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने 1 अक्टूबर, 2024 को मुंबई बंदरगाह से 'क्रूज़ भारत मिशन' (Cruise Bharat Mission) लॉन्च किया. इस मिशन का उद्देश्य क्रूज़ पर्यटन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में भारत की क्षमता को बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य साल 2029 तक क्रूज़ को दोगुना करना है.
5. (b) कजाकिस्तान
एक्सरसाइज काज़िंद (KAZIND) भारत और कजाकिस्तान के बीच हर साल आयोजित होने वाला एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है. अभ्यास काज़िंद का 8वां संस्करण 30 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक सूर्या फॉरेन ट्रेनिंग नोड, औली, उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है.
यह भी देखें:
अब यूपी के इस शहर में भी खेला जायेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, तैयारियां जोरों पर
India's World Heritage Site 2024: भारत के इन पांच ऐतिहासिक स्थलों को मिली जगह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation