Current Affairs Quiz In Hindi 03 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं.
1. वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम का हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) मुंबई
(d) लंदन
2. आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) दिव्यांशी
(b) आँचल सिंह
(c) तेजस्विनी
(d) वेदांगी कपूर
3. पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) हरियाणा
4. नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है?
(a) तेलंगाना
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
5. पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत किस राज्य में की?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छतीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:-
1. (b) दुबई
वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम दुबई में लॉन्च किया गया. इसका आयोजन गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है. इसका थीम "वैश्विक कार्रवाई को सशक्त बनाना: अवसरों को खोलना और प्रगति को आगे बढ़ाना" है.
2. (a) दिव्यांशी
ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 25 मीटर पिस्टल में भारत की दिव्यांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दिव्यांशी ने इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ टीम स्वर्ण भी हासिल किया. वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश नेलवल्ली ने 25 मीटर पिस्टल और टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते.
3. (c) असम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के हिस्से के रूप में असम में चार कंप्रेस्ड बायो-गैस संयंत्रों के निर्माण का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट में गुवाहाटी, जोरहाट, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं. राज्य सरकार ऑयल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से, 2024-25 तक कुल 25 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है.
4. (a) तेलंगाना
नीति आयोग ने WE हब और तेलंगाना सरकार के सहयोग से महिला उद्यमिता मंच (WEP) का अपना पहला राज्य चैप्टर लॉन्च किया है. 30 हजार से अधिक पंजीकृत महिला उद्यमियों और संघों के साथ, WEP में विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से 400 से अधिक सलाहकार शामिल हैं. WE हब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीता पलोचोला को WEP तेलंगाना चैप्टर का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है.
5. (b) झारखंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, झारखंड के हज़ारीबाग़ से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (Dharti Aaba Janjatiya Gram Utkarsh Abhiyan- DAJGUA) की शुरुआत की. केंद्र और राज्य के सहयोग वाली इस योजना का कुल परिव्यय 79,156 करोड़ रुपये है. केंद्र सरकार 56,333 करोड़ रुपये और राज्य सरकार रु. 22,823 करोड़. रुपये का अनुदान देगी.
यह भी देखें: प्रशांत किशोर की नई पार्टी का क्या है 'चुनाव निशान' और कौन हैं पहले अध्यक्ष? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation