Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में केंद्र सरकार के नए मुख्य प्रवक्ता, पेरिस ओलंपिक 2024, 'जीवन समर्थ' पहल से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में केंद्र सरकार का मुख्य प्रवक्ता किसे नियुक्त किया गया है?
(a) धीरेंद्र के ओझा
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अभय कुमार सिंह
(d) राजकुमार सिन्हा
2. भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक खेलों के लिए किसके साथ भागीदारी की है?
(a) बीपीसीएल
(b) रिलायंस इंडस्ट्री
(c) एचपीसीएल
(d) आईओसीएल
3. 'जीवन समर्थ' पहल हाल ही में किस संस्था ने शुरू की है?
(a) नीति आयोग
(b) विदेश मंत्रालय
(c) एलआईसी
(d) शिक्षा मंत्रालय
4. ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में किस पार्टी ने जीत दर्ज की है?
(a) कंजर्वेटिव पार्टी
(b) लेबर पार्टी
(c) ग्रीन पार्टी
(d) लिबरल डेमोक्रेट
5. शील नागू को किस उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
(c) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(d) दिल्ली उच्च न्यायालय
6. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने फिर से शपथ ली है?
(a) हेमंत सोरेन
(b) चंपई सोरेन
(c) तेजस्वी यादव
(d) जीतन राम मांझी
उत्तर:-
1. (a) धीरेंद्र के ओझा
भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी धीरेंद्र के ओझा को केंद्र सरकार का प्रमुख प्रवक्ता नियुक्त किया गया. साल 1990 बैच के अधिकारी ओझा, प्रेस सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक का प्रभार भी संभालेंगे.
2. (a) बीपीसीएल
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक '24 से लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक तक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ ऑफिसियल प्रिंसिपल पार्टनर के रूप में समझौता किया है. आईओए की अध्यक्ष पी.टी उषा ने इस पार्टनरशिप के लिए बीपीसीएल को धन्यवाद दिया है.
3. (c) एलआईसी
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हाल ही में इन नई पहल 'जीवन समर्थ' (Jeevan Samarth) लांच की है. इसके लिए एलआईसी ने एक वैश्विक परामर्श फर्म के साथ साझेदारी की है जो एंड-टू-एंड आधार पर इस पहल के लिए सहयोग करेगी. वर्तमान में एलआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती है.
4. (b) लेबर पार्टी
ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर निवर्तमान प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. अभी तक के परिणामों में लेबर पार्टी ने 650 में से 326 सीटें जीत ली हैं.
5. (b) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शील नागू को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनका कार्यकाल शुरू होगा.
6. (a) हेमंत सोरेन
पांच महीने के अंतराल के बाद, हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ ले लिए है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को राज्य की कमान सौंप दी थी.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation