Current Affairs Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में पेरिस 2024 पैरालंपिक, विश्वशांति बुद्ध विहार, सिद्धार्थ अग्रवाल से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन कहां किया?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) असम
2. पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय क्लब थ्रोअर धरमबीर ने कौनसा अवार्ड जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई नहीं
3. इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कौन है?
(a) अभिषेक शर्मा
(b) अभिमन्यु सिन्हा
(c) शुभम कुमार
(d) सिद्धार्थ अग्रवाल
4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कितने फुटबॉल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है?
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20
5. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए साझेदारी की है?
(a) नेपाल
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस
6. किस देश ने टी20I क्रिकेट इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा टोटल बनाया है?
(a) इंग्लैंड
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:-
1. (b) महाराष्ट्र
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लातूर जिले के उदगीर में नवनिर्मित विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन किया. उदगीर में नव उद्घाटन बुद्ध विहार कर्नाटक के कलबुर्गी में बुद्ध विहार की प्रतिकृति है. विश्वशांति बुद्ध विहार 15 हेक्टेयर में फैला हुआ है.
2. (a) स्वर्ण
पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारतीय क्लब थ्रोअर धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं हमवतन प्रणव सूरमा ने रजत पदक जीता. धरमबीर ने पुरुषों की F51 स्पर्धा में यह पदक जीता. धर्मबीर ने अपने पांचवें प्रयास में क्लब को 34.92 मीटर दूर फेंक गोल्ड हासिल किया.
3. (d) सिद्धार्थ अग्रवाल
बेंगलुरु के सिद्धार्थ अग्रवाल ने इंग्लिश चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. 29 अगस्त को 49 साल की उम्र में अग्रवाल ने 42 किमी की तैराकी 15 घंटे और छह मिनट में पूरी की. उन्होंने श्रीकांत विश्वनाथन द्वारा साल 2018 में बनाये गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
4. (c) 18
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 18 डिवीजनों में 18 फुटबॉल स्टेडियम बनाने की योजना की घोषणा की है. फुटबॉल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और अधिक टूर्नामेंटों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में 18 फुटबॉल स्टेडियम और 827 फुटबॉल मैदान बनाएगी.
5. (c) सिंगापुर
भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं में सहयोग बढ़ाने और अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के उद्देश्य से कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करना और भारतीय बाजार में सिंगापुर की कंपनियों के लिए अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है.
6. (d) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पॉवरप्ले ओवर्स में सबसे अधिक रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है. एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले छह ओवरों में रिकॉर्ड 113 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
यह भी देखें:
Rivaba Jadeja: ‘सर’ जडेजा ने ली पॉलिटिक्स में एंट्री, बीजेपी से की पारी की शुरुआत, पढ़ें पूरी खबर
Haryana BJP Candidate List 2024: 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, यहां देखें सभी के नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation