Current Affairs Daily Hindi Quiz: 07 February 2023-SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव,ऐरन फिंच,'युवा संगम पोर्टल' और ग्रीन बांड

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव,ऐरन फिंच,'युवा संगम पोर्टल' और ग्रीन बांड आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

current affairs daily hindi quiz 07 February 2023
current affairs daily hindi quiz 07 February 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव,ऐरन फिंच,'युवा संगम पोर्टल' और ग्रीन बांड आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किस कंपनी ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित तकनीक लांच की है. 

(a) अडानी ग्रुप 

(b) टाटा ग्रुप 

(c) रिलायंस ग्रुप  

(d) महिंद्रा ग्रुप 

2. दूसरे SCO यंग साइंटिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

(a) बेंगलुरु 

(b) जयपुर 

(c) नई दिल्ली 

(d) गुवाहाटी 

3. पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, ग्रीनफील्‍ड हेलिकॉप्‍टर फैक्‍ट्री का उद्घाटन किस राज्य में किया? 

(a) तमिलनाडु 

(b) महाराष्ट्र

(c) कर्नाटक 

(d) केरल 

4. ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेटर ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

(a) स्टीव स्मिथ 

(b) ऐरन फिंच 

(c) पैट कमिंस 

(d) डेविड वार्नर

5. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक कहा आयोजित की जाएगी. 

(a) कच्छ 

(b) शिमला 

(c) जयपुर 

(d) इंदौर 

6. ग्रीन बांड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय (Civic body) कौन बना है?

(a) इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

(b) वाराणसी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

(c) बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

(d) पटना म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

7. किस केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के लिए 'युवा संगम पोर्टल' लॉन्च किया?

(a) स्मृति ईरानी

(b) धर्मेंद्र प्रधान 

(c) अश्विनी वैष्णव

(d) अनुराग ठाकुर 

उत्तर:-

1. (c) रिलायंस ग्रुप   

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने भागीदार अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बेंगलुरू में 'भारत ऊर्जा सप्ताह' में भारत के पहले हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (H2-ICE) प्रौद्योगिकी तकनीक लांच की है. जिसका उपयोग हैवी-ड्यूटी ट्रकों में किया जायेगा. इसका अनावरण पीएम मोदी ने किया. हैवी-ड्यूटी ट्रकों के कमर्शियल लांच से पहले, रिलायंस अपने कैप्टिव फ्लीट में बड़े पैमाने पर H2ICE तकनीक की टेस्टिंग करेगा.  ग्रीन हाइड्रोजन नवीकरणीय ऊर्जा या लो कार्बन इमिशन से उत्पन्न हाइड्रोजन है. यह ईंधन का सबसे स्वच्छ रूप है.

2. (a) बेंगलुरु 

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बेंगलुरु में दूसरे एससीओ युवा वैज्ञानिक सम्मेलन (SCO Young Scientist Conclave) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एससीओ राष्ट्रों के साथ घनिष्ठ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध साझा करता है और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में SCO सहयोग को और बढ़ाना चाहता है. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) एक स्थायी अंतरराष्ट्रीय अंतरसरकारी संगठन है, इसकी स्थापना वर्ष 2001 में की गयी थी. इसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में है.  

3. (c) कर्नाटक 

पीएम मोदी ने तुमकुरू (Tumakuru), कर्नाटक में हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड की हेलिकॉप्‍टर निर्माण इकाई को राष्‍ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. यह ग्रीनफील्‍ड हेलिकॉप्‍टर फैक्‍ट्री 615 एकड़ में फैली हुई है, जहाँ हल्‍के वज़न के बहुउपयोगी हेलिकॉप्‍टर का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में इसकी आधारशिला रखी थी. शुरुआत में, तुमकुरु में प्रति वर्ष 30 हेलिकॉप्‍टर का निर्माण होगा, जिसे बाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 90 हेलिकॉप्‍टर किया जाएगा.  

4. (b) ऐरन फिंच 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ऐरन फिंच ने 36 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबे समय तक T20I कप्तान रहे थे. फिंच ने 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 T20I मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 8,804 रन बनाए. उन्होंने अपना ODI डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 11 जनवरी, 2013 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया था. उन्होंने अपना आखिरी T20I आयरलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर, 2022 को खेला था. 

5. (a) कच्छ 

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक गुजरात के कच्छ के धोरडो में शुरू होगी. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मत्स्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल बैठक का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे. इस बैठक में G20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह बैठक हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल आदि पर केन्द्रित होगी. गौरतलब है की भारत 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा है.  

6. (a) इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

इंदौर नगर निगम, लगातार छह वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर है, निगम द्वारा संचालित जल पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावाट के सौर संयंत्र के लिए 244 करोड़ रुपये जुटाने की मांग करते हुए ग्रीन बॉन्ड लॉन्च करने वाला देश का पहला नागरिक निकाय बन गया है. इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कमीशन के मुख्य कार्यकारी दिव्यांक सिंह ने कहा कि ग्रीन बांड के सार्वजनिक निर्गम 10-14 फरवरी तक सदस्यता के लिए खुले रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होगा. 

7. (b) धर्मेंद्र प्रधान 

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को युवा संगम पोर्टल लॉन्च किया. युवा संगम उत्तर पूर्वी राज्यों के छात्रों और ऑफ-कैंपस के युवाओं को अन्य राज्यों के युवाओं के साथ एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह पर्यटन, परम्परा, प्रगति और परस्पर संपर्क के चार व्यापक क्षेत्रों के तहत विभिन्न पहलुओं का एक व्यापक, बहुआयामी अनुभव प्रदान करेगा. यह अनूठी पहल, युवा संगम अमृत काल में 'भारत की भावना' को और मजबूत करेगा.

इसे भी पढ़े:

Turkey Earthquake: तुर्किये में क्यों आये इतने भूकंप के झटके, जानें आफ्टरशॉक्स क्या होते हैं और क्यों आते हैं?

India-EU: भारत और EU ने की ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल के तहत तीन वर्किंग ग्रुप्स की स्थापना, जानें क्या है उद्देश्य?

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play