Current Affairs Quiz In Hindi 07 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है.
1. साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को किस खोज के लिए सम्मानित किया गया?
(a) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग
(b) माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज
(c) जीन एडिटिंग
(d) प्रोटीन संश्लेषण
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए 'निजुत मोइना' योजना शुरू की?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
3. आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2024 अपना दूसरा स्वर्ण किसने जीता?
(a) मानवी जैन
(b) दिव्यांशी
(c) शिखा चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. आगामी महाकुंभ मेला 2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) आनंदीबेन पटेल
(c) योगी आदित्यनाथ
(d) केशव प्रसाद मौर्य
5. बीसीसीआई ने किसे अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) शरद कुमार
(b) अलोक जोशी
(c) राजीव सिन्हा
(d) अभय कोहली
6. पीएम मोदी ने किस राज्य में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर: -
1. (b) माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज
साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ (Victor Ambros) और गैरी रूवकुन (Gary Ruvkun) को सम्मानित किया गया. उन्हें माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज और इसके पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन रेगुलेशन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया.
2. (a) असम
असम राज्य सरकार ने हाल ही में छात्राओं के लिए वजीफा योजना 'निजुत मोइना' की शुरुआत की है. इसके तहत कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक की छात्राओं को मासिक वजीफा प्रदान की जा रही है. उच्च माध्यमिक के लिए ₹1,000, डिग्री के लिए ₹1,250 और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ₹2,500 की पहली किस्त एक राज्यव्यापी कार्यक्रम में वितरित की गई.
3. (b) दिव्यांशी
भारतीय निशानेबाज दिव्यांशी ने पेरिस में आयोजित हो रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप 2024 में अपना दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता. भारत 13 स्वर्ण सहित 21 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है, उसके बाद नॉर्वे 10 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
4. (c) योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के दौरान महाकुंभ आगामी 2025 का लोगो, वेबसाइट और ऐप लांच किया. इस लोगो में धार्मिक और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक 'अमृत कलश' को दर्शाया गया है, जो समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है.
5. (a) शरद कुमार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व IPS अधिकारी शरद कुमार को अपनी एंटी करप्शन यूनिट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले शरद कुमार शनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हेड भी रह चुके हैं. उनका कार्यकाल 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है, वह इस पद पर 3 साल तक रहेंगे.
6. (b) महाराष्ट्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम के पोहरदेवी में बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया, जहां बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने आध्यात्मिक गुरु संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि संत सेवालाल और संत रामराव महाराज बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु हैं.
यह भी पढ़ें: Nobel Prize 2024: miRNA की खोज के लिए, इन दो वैज्ञानिकों को मिला मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation