साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ (Victor Ambros) और गैरी रूवकुन (Gary Ruvkun) को सम्मानित किया गया. उन्हें माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज और इसके पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन रेगुलेशन में भूमिका के लिए सम्मानित किया गया.
किस खोज के लिए किया गया सम्मानित:
2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से अमेरिकी वैज्ञानिक विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज और इसके पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन रेगुलेशन में भूमिका को समझने के लिए दिया गया है.
माईक्रोआरएनए छोटे RNA अणु होते हैं, जो कोशिकाओं में जीन अभिव्यक्ति को नियंत्रित करते हैं, यह सुनिश्चित करते हैं कि विभिन्न प्रकार की कोशिकाएं केवल वही जीन सक्रिय करें जिनकी उन्हें जरूरत है। इस खोज ने जीनोम विज्ञान और बायोमेडिसिन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया है.
कौन हैं विक्टर एम्ब्रोज़:
विक्टर एम्ब्रोज़ का जन्म हनोवर, न्यू हैम्पशायर, यूएसए में हुआ था. उन्होंने 1979 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से पीएचडी प्राप्त की और 1985 तक वहीं पोस्टडॉक्टरल रिसर्च की.
साल 1985 में वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर बने और 1992 से 2007 तक डार्टमाउथ मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया. फिलहाल वे यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स मेडिकल स्कूल में सिल्वरमैन प्रोफेसर ऑफ नेचुरल साइंस हैं.
गैरी रूवकुन के बारें में:
गैरी रूवकुन का जन्म बर्कले, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए में हुआ था. उन्होंने 1982 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी प्राप्त की और MIT में 1982 से 1985 तक पोस्टडॉक्टरल काम किया.
साल 1985 में वे मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर बने, जहाँ वे अब जेनेटिक्स के प्रोफेसर हैं.
किसे मिला था 2023 का अवार्ड:
साल 2023 में मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार कटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन को कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी mRNA वैक्सीन के विकास में सहायता करने वाले न्यूक्लियोसाइड बेस मॉडिफिकेशन की खोज के लिए दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लोगो और ऐप लॉन्च, कब से शुरू हो रहा महाकुंभ और कब तक चलेगा? जानें
BREAKING NEWS
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 7, 2024
The 2024 #NobelPrize in Physiology or Medicine has been awarded to Victor Ambros and Gary Ruvkun for the discovery of microRNA and its role in post-transcriptional gene regulation. pic.twitter.com/rg3iuN6pgY
Comments
All Comments (0)
Join the conversation