Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन, नैसकॉम के नए चेयरपर्सन, G20 शिखर सम्मेलन 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहा किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) कुआलालंपुर
(d) जकार्ता
2. नैसकॉम के नए चेयरपर्सन के रूप में किसे चुना गया है?
(a) राजेश नांबियार
(b) अतुल सक्सेना
(c) राजीव सिन्हा
(d) मोहित कुमार
3. भारत ड्रोन शक्ति-2023 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) गाजियाबाद
(d) जयपुर
4. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम क्या है?
(a) 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर'
(b) ग्लोब टूगेदर
(c) वर्ल्ड ईज फैमिली
(d) इनमें से कोई नहीं
5. इंडिया पोस्ट ने ई-कॉमर्स निर्यात इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
(a) ईकार्ट
(b) शिपरॉकेट
(c) ब्लूडर्ट
(d) अमेजन
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में औद्योगिक विकास योजना के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
(a) 1164.53 करोड़
(b) 1166.53 करोड़
(c) 1170.53 करोड़
(d) 1180.53 करोड़
उत्तर:-
1. (d) जकार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे है. इस बार इंडोनेशिया की अध्यक्षता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. दोनों पक्षों ने 2025 तक आसियान भारत गुड्स अग्रीमेंट समझौते की समीक्षा पूरी करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई. एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (ASEAN) दक्षिण पूर्व एशिया में 10 सदस्य देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक संघ है. इसकी स्थापना 1967 में की गयी थी.
2. (a) राजेश नांबियार
प्रौद्योगिकी उद्योग निकाय नैसकॉम ने कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश नांबियार को नए चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया है. नांबियार नए अध्यक्ष के रूप में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी का स्थान लिया है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) एक भारतीय गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1988 में की गयी थी.
3. (c) गाजियाबाद
भारतीय वायु सेना और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया इस महीने की 25 तारीख से उत्तर प्रदेश के हिंडन गाजियाबाद में भारतीय वायु सेना के एयरबेस पर भारत ड्रोन शक्ति-2023 की सह-मेजबानी करेंगे. इस दो दिवसीय ड्रोन इवेंट में 50 से अधिक लाइव एरिअल शो किये जायेंगे.
4. (a) 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर'
18वां G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में 09-10 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम "वसुधैव कुटुंबकम - वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर," है. इस सम्मेलन में G20 के सदस्य देश के अलावा 09 गेस्ट कंट्री भी भाग लेंगी. वर्ष 2024 में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में किया जायेगा.
5. (b) शिपरॉकेट
ई-कॉमर्स निर्यात इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए इंडिया पोस्ट ने शिपरॉकेट के साथ भागीदारी की है. महानिदेशक (डाक सेवा) आलोक शर्मा और शिपरॉकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल गोयल की उपस्थिति में यह समझौता हुआ.
6. (a) 1164.53 करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में औद्योगिक विकास योजना (आईडीएस) 2017 के लिए 1164.53 करोड़ रुपये मंजूर किये है. आईडीएस 2017 को शुरुआत में 2018 में 131.90 करोड़ मंजूर किये गए थे, जिसका पूर्ण उपयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 तक किया गया. आईडीएस 2017 के तहत इन राज्यों में विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
ऑनलाइन गेमिंग पर GST कैसे होगा कैलकुलेट? वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Delhi G20 Summit में मेहमानों को कौन से भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation