Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पुलित्ज़र अवार्ड 2023, आईपीएल 2023, ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. इंडिया पोस्ट ने लॉजिस्टिक सर्विस के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) ब्लू डार्ट
(b) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
(c) अमेरिकन एक्सप्रेस
(d) फ्लिप्कार्ट
2. वॉर टाइम कवरेज के लिए किस प्रेस संस्था को पुलित्ज़र अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) एसोसिएटेड प्रेस
(b) न्यूयॉर्क टाइम्स
(c) वाशिंगटन पोस्ट
(d) बीबीसी इंडिया
3. देश की किस मेट्रो सेवा ने क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट की शुरुआत की है?
(a) कोलकाता मेट्रो
(b) लखनऊ मेट्रो
(c) दिल्ली मेट्रो
(d) बेंगलुरु मेट्रो
4. मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा आर्चर की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है?
(a) क्रिस जॉर्डन
(b) जोस बटलर
(c) भुवनेश्वर कुमार
(d) मोईन अली
5. एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06
6. किस खिलाड़ी ने अप्रैल महीने के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है?
(a) शुबमन गिल
(b) फखर ज़मन
(c) विराट कोहली
(d) बाबर आजम
7. भारत ने किस देश के साथ मिलकर सितवे (Sittwe)बंदरगाह का उद्घाटन किया है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) भूटान
उत्तर:-
1. (b) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स
इंडिया पोस्ट ने रसद सेवाओं के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और तृप्ता टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत छोटे और मध्यम व्यापारियों को लाभ होगा जो लॉजिस्टिक सर्विस के रूप में इंडिया पोस्ट की सेवाएं ले सकेंगे. इसके तहत छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स का बढ़ावा मिलेगा.
2. (a) एसोसिएटेड प्रेस
वर्ष 2023 के पुलित्ज़र की घोषणा कर दी गयी है. वॉर टाइम कवरेज के लिए एसोसिएटेड प्रेस को पुलित्ज़र अवार्ड से सम्मानित किया गया है. एसोसिएटेड प्रेस ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारियुपोल शहर की युद्धकालीन कवरेज की थी. वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क टाइम्स ने रूस-यूक्रेन युद्ध की अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीता है. पुलित्जर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता और कला को मान्यता देता है. यह अवार्ड पहली बार 1917 में प्रदान किया गया था.
3. (c) दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट की सुविधा की शुरुआत की है. इसका उपयोग टोकन के विकल्प के तौर पर किया जायेगा. इसके लिए मेट्रो सेवा ने ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट्स व वेंडिंग मशीनों में भी बदलाव किये है. साथ ही DMRC ने यह भी बताया कि जल्द ही मोबाइल बेस्ड क्यूआर टिकट व्यवस्था की भी शुरुआत की जाएगी.
4. (a) क्रिस जॉर्डन
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. जोफ्रा आर्चर के रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियन्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अपनी टीम में शामिल किया है. क्रिस को मुंबई ने ₹2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. जोफ्रा आर्चर इस सीजन मुंबई के लिए केवल 5 मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने केवल 2 विकेट ही ले पाए. जॉर्डन ने वर्ष 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. जॉर्डन अभी तक आईपीएल में कुल 28 मैच खेले है और कुल 75 रन बनायें है और अब तक 27 विकेट ले चुके है.
5. (a) 03
एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत में कुल तीन रजत पदक जीते है. इस चैंपियन का आयोजन जिन्जू, दक्षिण कोरिया में किया गया. अजित नारायण और अचिंता श्युली पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले केवल दो भारतीय वेटलिफ्टर थे. बिंदयारानी देवी ने इस टूर्नामेंट में पहला पदक जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से छह भारोत्तोलकों ने भाग लिया था.
6. (b) फखर ज़मन
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मन को अप्रैल महीने के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीता है. वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड थाईलैंड की कप्तान नारुमोल चायवई को दिया गया है. फखर नवंबर 2022 में सिदरा अमीन के बाद यह अवार्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने है. ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ICC की ओर से हर महीने खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
7. (c) म्यांमार
भारत और म्यांमार ने मंगलवार को रखाइन राज्य में सितवे बंदरगाह (Sittwe Port) का उद्घाटन किया है. यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देगा साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी मदद करेगा. केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत की ओर से पहले शिप को रिसीव किया जिसे कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation