Current Affairs Quiz In Hindi 10 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में 38वें राष्ट्रीय खेल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
2. पीएम मोदी ने हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का उद्घाटन कहां किया?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) शिमला
3. 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) मनीला
(b) लाओस
(c) मुंबई
(d) कोलंबो
4. राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
5. एशियाई टेबल टेनिस महिला चैंपियनशिप 2024 का कांस्य पदक किस देश ने जीता?
(a) मलेशिया
(b) चीन
(c) भारत
(d) जापान
उत्तर:-
1. (c) उत्तराखंड
राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड राज्य में किया जायेगा. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा इस सिलसिले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. कार्यक्रम को आईओए महासभा से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसकी बैठक 25 अक्टूबर, 2024 को होने वाली है.
2. (c) मुंबई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही पीएम मोदी ने मुंबई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (आईआईएस) का भी उद्घाटन किया.
3. (b) लाओस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के लिए वियनतियाने, लाओस का दौरा करेंगे. यह उनका 10वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा. बता दें कि इसके साथ ही पीएम मोदी 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
4. (b) गुजरात
भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को संरक्षित करने उद्देश्य से गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (National Maritime Heritage Complex) के विकास को केन्द्रीय मंजूरी मिल गयी है. मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी है.
5. (c) भारत
भारतीय महिला टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता है. इस टाइटल का आयोजन साल 1972 से किया जा रहा है. बता दें कि महिला टीम वर्ग में यह देश का पहला पदक है. भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को हराकर पदक हासिल किया.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation