Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में भारतीय सेना दिवस 2024, एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2024, शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) योगेश सिंह
(b) विजयवीर सिधू
(c) ओम प्रकाश
(d) सौरभ चौधरी
2. हाल ही में सिक्योर आर्मी मोबाइल इकोसिस्टम 'संभव' को किसने लांच किया?
(a) इंडियन नेवी
(b) इंडियन एयरफोर्स
(c) इंडियन आर्मी
(d) इंडियन कोस्ट गार्ड
3. भारतीय सेना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी
(b) 13 जनवरी
(c) 14 जनवरी
(d) 15 जनवरी
4. T20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) जो रूट
(d) रोहित शर्मा
5. 'इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल' का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया?
(a) उदयपुर
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
6. किसी वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज़ 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है?
(a) शिवम दुबे
(b) रविन्द्र जडेजा
(c) वानिंदु हसरंगा
(d) एडम जम्पा
7. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) 'ग्वालियर घराना'
(b) 'पटियाला घराना'
(c) 'किराना घराना'
(d) 'रामपुर घराना'
उत्तर:-
1. (a) योगेश सिंह
इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में भारत के निशानेबाज योगेश सिंह ने गोल्ड मेडल जीता. मंगोलियाई निशानेबाज ने इसी स्कोर के साथ रजत पदक जीता. वहीं कजाकिस्तान के निकिता चिरुयुकिन ने 568 पॉइंट्स के साथ कांस्य पदक जीता.
2. (c) इंडियन आर्मी
भारतीय सेना ने चलते-फिरते त्वरित कनेक्टिविटी के साथ स्वदेशी रूप से विकसित "एंड-टू-एंड सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम विकसित किया है. जिसे 'संभव' (SAMBHAV) (सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत वर्जन) नाम दिया गया है. इसे शिक्षा और उद्योग के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों के सहयोग से विकसित किया गया है. यह स्वदेशी रूप से विकसित सिक्योर, एंड-टू-एंड मोबाइल इकोसिस्टम है. जिसका विकास 5G-टेक्नोलॉजी पर किया गया है.
3. (d) 15 जनवरी
भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है. यह दिवस 1949 में भारतीय सेना के पहले भारतीय प्रमुख जनरल के.एम. करिअप्पा की नियुक्ति की वर्षगांठ के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. साल 2024 में भारतीय सेना दिवस का थीम "राष्ट्र की सेवा में" (In Service of the Nation) है. वर्तमान में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे है.
4. (d) रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए 150 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए है. रोहित ने यह उपलब्धि होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की. रोहित T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 150 मैचों में 3853 रन बनाए हैं.
5. (c) बीकानेर
'अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव' (International Camel Festival) का आयोजन राजस्थान के बीकानेर जिले में किया गया. इसकी शुरुआत हेरिटेज वॉक के साथ की गयी, हेरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से शुरू हुई और शहर की मुख्य सड़कों से होकर राव बीकाजी की टेकरी पर समाप्त हुई. राजस्थान में डेजर्ट महोत्सव (जैसलमेर), नागौर मेला (नागौर) और पुष्कर मेला (पुष्कर) जैसे मेलों का भी आयोजन किया जाता है.
6. (c) वानिंदु हसरंगा
श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ निर्णायक एकदिवसीय मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल में (एक मैच में) सबसे तेज 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. हसरंगा ने महज 35 गेंदों में 7 विकेट हासिल किये थे.
7. (c) 'किराना घराना'
प्रख्यात शास्त्रीय गायिका और पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित प्रभा आत्रे (Prabha Atre) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रभा आत्रे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के 'किराना घराने' (Kirana Gharana) से जुड़ी थीं. वर्ष 1991 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था साथ ही उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण, 'राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार' और 'टैगोर अकादमी रत्न पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था.
यह भी देखें:
क्या है सिक्योर मोबाइल इकोसिस्टम 'संभव', जिसे इंडियन आर्मी ने किया लांच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation