Current Affairs Quiz In Hindi 15 Oct 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में भारतीय नौसेना का नया जहाज 'समर्थक', इंडिया मोबाइल कांग्रेस से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) एकनाथ शिंदे
(d) चिराग पासवान
2. भारतीय नौसेना के नए जहाज 'समर्थक' का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) हिंदुस्तान शिपयार्ड
(b) एलएंडटी शिपयार्ड
(c) मज़गांव डॉक शिपबिल्डर्स
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
3. हाल ही में एस परमेश को किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) बीएसफ
(b) एनआईए
(c) सीआरपीएफ
(d) भारतीय तटरक्षक बल
4. सितंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) कामिंदु मेंडिस
(c) संजु सैमसन
(d) जो रूट
5. जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप कौन शपथ लेंगे?
(a) फारुख अब्दुल्ला
(b) उमर अब्दुल्ला
(c) महबूबा मुफ़्ती
(d) इनमें से कोई नहीं
6. हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) अभिषेक रंजन
(b) रमेश कुमार गर्ग
(c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
(d) रेखा मेहता
उत्तर:
1. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का भी उद्घाटन किया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस, एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है.
2. (b) एलएंडटी शिपयार्ड
भारतीय नौसेना के नए बहुउद्देश्यीय पोत (एमपीवी) 'समर्थक' (Samarthak) का निर्माण एलएंडटी शिपयार्ड द्वारा किया गया है. यह जहाज कट्टुपल्ली शिपयार्ड में स्वदेशी निर्माण के तहत बनाया गया, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है. इसका लॉन्च भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
3. (d) भारतीय तटरक्षक बल
हाल ही में केंद्र सरकार ने एस परमेश को भारतीय तटरक्षक बल का नया प्रमुख नियुक्त किया है. परमेश पूर्व डीजी राकेश पाल के निधन के बाद पदभार संभालेंगे. तीन दशकों से अधिक की सेवा के साथ, परमेश ने उप महानिदेशक (संचालन और तटीय सुरक्षा) और प्रमुख आईसीजी जहाजों के कमांड सहित कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी है.
4. (b) कामिंदु मेंडिस
हाल ही में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को सितंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. मेंडिस अपने टेस्ट करियर के पहले आठ मैचों में से प्रत्येक में पचास का आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए. वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को सितंबर के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
5. (b) उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नई सरकार का गठन जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को हटाने के बाद हुआ है, जो 2019 में पूर्व राज्य के पुनर्गठन के बाद से लागू था.
6. (c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को नियुक्त किया गया है. आरबीआई ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में मंजूरी दे दी है. उन्होंने संस्थापक एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष का स्थान लिया, जिन्होंने 9 जुलाई, 2024 को इस्तीफा दे दिया था.
यह भी देखें: Jharkhand Election Dates 2024: झारखंड में किस सीट पर कब है वोटिंग और कब आएंगे नतीजे, देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation