Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विंग्स इंडिया 2024, T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक, सू रेडफर्न सम्मान से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. एशिया के सबसे बड़े विमानन एक्सपो, विंग्स इंडिया 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
2. 'विश्व आर्थिक मंच' भारत के किस राज्य में 'स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान' पर आधारित केंद्र स्थापित करेगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
3. भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का संचालन किस नदी में किया जायेगा?
(a) यमुना नदी
(b) गंगा नदी
(c) घाघरा नदी
(d) सरयू नदी
4. अयोध्या के राम मंदिर को समर्पित स्मारक डाक टिकटों की एक सीरीज किसने लांच की?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) योगी आदित्यनाथ
5. पूर्वी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) शांतनु झा
(b) अजय अरोड़ा
(c) राजेन्द्र शेरगिल
(d) विनय सिन्हा
6. T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) रोहित शर्मा
7. द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए आईसीसी द्वारा नियुक्त पहली निष्पक्ष महिला अंपायर कौन होंगी?
(a) अंजुम चोपड़ा
(b) सू रेडफर्न
(c) सोफी डिवाइन
(d) पूनम यादव
उत्तर:-
1. (d) हैदराबाद
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर एशिया के सबसे बड़े विमानन एक्सपो, विंग्स इंडिया (Wings India 2024) 2024 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में 106 देशों के 1,500 प्रतिनिधि और 5,000 व्यापारिक आगंतुक शामिल हो रहे है जो एयरोस्पेस इंजीनियर, एयरलाइंस, हवाईअड्डा एजेंसियों से जुड़े हुए है.
2. (b) तेलंगाना
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान पर केंद्रित चौथी औद्योगिक क्रांति (C4IR) के लिए अपना एक केंद्र हैदराबाद, तेलंगाना में स्थापित करने जा रहा है. C4IR तेलंगाना एक स्वायत्त, गैर-लाभकारी संगठन होगा और भारत में विश्व आर्थिक मंच का एकमात्र संगठन होगा. स्विट्जरलैंड के दावोस में फोरम की वार्षिक बैठक में तेलंगाना सरकार और डब्ल्यूईएफ के बीच एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.
3. (d) सरयू नदी
भारत में पहली बार उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सरयू नदी में सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का संचालन किया जायेगा. इस नाव सेवा के संचालन की रूपरेखा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (UPNEDA) द्वारा तैयार की गई है. इसे उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा तैयार किया गया है.
4. (b) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित स्मारक डाक टिकटों की एक सीरीज और दुनिया भर के टिकटों वाली एक पुस्तक जारी की. छह अलग-अलग डिज़ाइन के साथ ये टिकट श्री राम जन्मभूमि मंदिर के सार को दर्शाते है. गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों संपन्न होगा.
5. (a) शांतनु झा
रियर एडमिरल शांतनु झा को पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) के रूप में नियुक्त किया गया है. रियर एडमिरल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक और नेविगेशन एवं दिशा विशेषज्ञ हैं. पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना की तीन कमांड-स्तरीय सेंटर में से एक है. इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में है.
6. (d) रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में अपना पांचवां शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है. रोहित ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मैच में यह शतक जड़ा. रोहित ने 69 गेंदों में धमाकेदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके ओर 8 छक्के लगाये. इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 4-4 शतक दर्ज है.
7. (b) सू रेडफर्न
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पहली महिला तटस्थ अंपायर (Neutral umpire) के रूप में सू रेडफर्न (Sue Redfern) को चुना है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप और T20I मैचों के लिए नामित किया गया है. रेडफ़र्न ने इंग्लैंड के लिए खेला है और कई विश्व कप में अंपायरिंग करने का अनुभव है.
यह भी देखें:
T20I में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
कब और कहां होगा Ind Vs Pak महामुकाबला, टिकट बुकिंग सहित सबकुछ जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation