Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'कीर्ति' पहल, अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण, विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
2. विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता?
(a) राहुल सिन्हा
(b) शौर्य बावा
(c) कुश कुमार
(d) पंकज अडवाणी
3. हाल ही में चर्चा में रही 'कीर्ति' पहल किस मंत्रालय की पहल है?
(a) खेल मंत्रालय
(b) विदेश मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय
4. पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
(a) केन्या
(b) पुर्तगाल
(c) रवांडा
(d) लेबनान
5. हाल ही में किस राज्य में 'लड़का भाऊ' योजना शुरू की गयी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
6. पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) एस जयशंकर
(d) नितिन गडकरी
उत्तर:-
1. (a) हरियाणा
हरियाणा राज्य सरकार ने हाल ही में अग्निवीरों को माइनिंग गार्ड, पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है. साथ ही ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण की घोषणा की गयी है. साथ ही उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट की बात कही गयी है. इसके तहत अग्निवीरों को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी.
2. (b) शौर्य बावा
भारत के शौर्य बावा ने ह्यूस्टन, टेक्सास में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता. यह विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में किसी भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी द्वारा हासिल किया गया केवल दूसरा पदक है. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कुश कुमार 2014 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले आखिरी भारतीय थे.
3. (a) खेल मंत्रालय
पेरिस ओलंपिक के मद्देनजर, सरकार के महत्वाकांक्षी खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) कार्यक्रम को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में नए सिरे से बढ़ावा मिलने वाला है. 19 जुलाई को इसके दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी. इससे पहले कीर्ति का पहला चरण इसी साल 12 मार्च को चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया था.
4. (c) रवांडा
रवांडा में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पॉल कागामे ने 99 प्रतिशत वोट हासिल करके चौथी बार देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. रवांडा गणराज्य, मध्य अफ्रीका की ग्रेट रिफ्ट वैली में स्थित एक देश है. रवांडा की राजधानी किगाली है.
5. (a) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 17 जुलाई 2024 को राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना, 'लड़का भाऊ' योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत, 12वीं पास प्रशिक्षु को 6,000 रुपये, डिप्लोमा धारक को 8,000 रुपये और स्नातक डिग्री वाले को 10,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
6. (c) एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान का उद्घाटन किया. मॉरीशस के विदेश मंत्री, मनीष गोबिन भी 16 जुलाई 2024 को ग्राउंडब्रेकिंग समारोह के दौरान उपस्थित थे. डॉ. एस जयशंकर 16 और 17 जुलाई, 2024 को मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर थे. साथ ही विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत के बाहर पहले जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया.
यह भी देखें:
बारिश का मापन मिलीमीटर (mm) में ही क्यों? जानें 1 mm वर्षा का मतलब
IND Vs SL Squad 2024: हार्दिक या सूर्या किसे मिलेगी टीम की कमान? यहां देखें लेटेस्ट टीम अपडेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation