भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है. इस दौरे के लिए टीम में खिलाड़ियों के चयन से बड़ी चर्चा टीम की कप्तानी को लेकर हो रही थी. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 की टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि टी20 विश्वकप में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान थे. वहीं रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बने हुए है.
पिछले महीने भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20ई से संन्यास की घोषणा की थी. वहीं ये दोनों स्टार खिलाड़ी अभी टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे. वहीं आपको बताते चले कि रोहित को अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान भी घोषित किया गया है.
यह भी देखें:
आ गयी साल 2025 से 2031 तक की ICC टूर्नामेंट की लिस्ट, कब और कहां आयोजन, देखें यहां
रिटायरमेंट के बाद इस टीम के गेंदबाजी मेंटॉर बने एंडरसन, साझा करेंगे अपना अनुभव
टीम का ऐलान:
आगामी श्रीलंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है. नए कोच के रूप में गौतम गंभीर भी अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे है. बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा के टी20I से संन्यास के बाद सेलेक्टर के पास टीम में कई नए विकल्प मिले, ऐसे में दोनों फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित बैठक में अजीत अगरकर की चयन समिति के सदस्य, गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह शामिल थे. वहीं हेड कोच गंभीर नई दिल्ली में अपने घर से ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े थे.
यह भी देखें: Gautam Gambhir Salary: हेड कोच गंभीर को मिलेगी कितनी सैलरी, जानें उनकी नेट वर्थ
रोहित-कोहली जायेंगे श्रीलंका:
श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय मैचों के लिए विराट और रोहित उपलब्ध होंगे या नहीं अभी यह चर्चा का विषय बना हुआ था. लेकिन टीम के चयन के बाद यह साफ हो गया कि दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के दौरे पर जा रह है. बता दें कि हेड कोच का पदभार संभालने के बाद गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि सीनियर खिलाड़ी सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखें.
सूर्या रोहित और गंभीर की पहली पसंद:
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों की पहली पसंद बने हुए थे और टीम चयन के बाद इस बात पर अंतिम मुहर भी लग गयी.
IND v SL T20I के लिए टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
यशस्वी जयसवाल
रिंकू सिंह
रियान पराग
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
शिवम दुबे
अक्षर पटेल
वॉशिंगटन सुंदर
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
खलील अहमद
मो. सिराज
IND v SL वनडे और T20I कब खेले जायेंगे मैच:
पल्लेकेले में टी-20 सीरीज | |
पहला टी20 मैच | 27 जुलाई |
दूसरा टी20 मैच | 28 जुलाई |
तीसरा टी20 मैच | 30 जुलाई |
IND v SL वनडे के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
विराट कोहली
केएल राहुल (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
श्रेयस अय्यर
शिवम दुबे
कुलदीप यादव
मो. सिराज
वॉशिंगटन सुंदर
अर्शदीप सिंह
रियान पराग
अक्षर पटेल
खलील अहमद
हर्षित राणा
IND v SL वनडे कब खेले जायेंगे मैच:
कोलंबो में वनडे सीरीज | |
पहला वनडे मैच | 2 अगस्त |
दूसरा वनडे मैच | 4 अगस्त |
तीसरा वनडे मैच | 7 अगस्त |
यह भी देखें: ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation