मिलीमीटर (mm) में बारिश को मात्रा को मापने की प्रथा काफी पुरानी है और जिसे आज भी फॉलो किया जा रहा है. मिलीमीटर मापन की एक छोटी यूनिट है, जो छोटी-छोटी मात्रा को मापने के लिए उपयुक्त होती है. ऐसे ही बारिश को मापने के लिए मिलीमीटर (mm) का उपयोग किया जाता है चलिये अब समझते है इसके पीछे का कारण क्या है. mm बारिश मापन की एक इंटरनेशनल यूनिट भी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिलीमीटर (mm) की मापन विधि में बारिश की मात्रा का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. वर्षा को मापने का यह तरीका मौसम विशेषज्ञों, और कृषि विशेषज्ञों के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है, साथ ही पानी की उपलब्धता और मौसम के रुझानों को बेहतर तरीके से समझने और सही पूर्वानुमान लगाने में भी मदद मिलती है.
यह भी देखें: कैसे जानें आपका सोशल मीडिया पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं?
बारिश का मापन mm में ही क्यों?
बारिश की सही और सटीक मात्रा का अनुमान लगाने के लिए बारिश का मापन mm में किया जाता है. जब हम बारिश को मिलीमीटर में मापते हैं, तो वास्तव में यह मापा जाता है कि एक विशिष्ट क्षेत्र में कितनी बारिश हुई है. साथ ही बारिश की मात्रा का मापन cm में भी किया जाता है.
Mm में बारिश की मात्रा के मापन से विभिन्न क्षेत्रों के बीच बारिश की मात्रा की तुलना का सही अनुमान लगाने में मदद मिलती है. यदि 1 हेक्टेयर (10,000 वर्ग मीटर) क्षेत्र में 1 मिलीमीटर बारिश होती है, तो यह लगभग 10,000 लीटर पानी के बराबर होता है.
1 mm बारिश का क्या है मतलब:
मौसम पूर्वानुमान के सामान्य नियम के अनुसार, 1 मिमी वर्षा प्रति 1 वर्ग मीटर में एक लीटर पानी के बराबर होती है. वर्षा की मात्रा एक निश्चित अवधि के लिए मापी जाती है, उदाहरण के लिए, प्रति घंटा, दिन, एक सप्ताह या एक महीना या एक वर्ष. उदाहरण के लिए, अगर एक क्षेत्र में 50 मिलीमीटर बारिश हुई है और दूसरे क्षेत्र में 100 मिलीमीटर, तो हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि दूसरे क्षेत्र में अधिक बारिश हुई है.
यह भी देखें: मिलेगा 2.46 लाख तक का सालाना रिटर्न, देखें सीनियर सिटीजन के लिए सरकार की यह योजना
बारिश मापने का क्या है तरीका:
आमतौर पर वर्षामापी ऐक्रेलिक या कांच के सिलेंडर होते हैं जो आमतौर पर इंच और सेंटीमीटर या मिलीमीटर में चिह्नित होते हैं. ट्यूब को आमतौर पर खुले स्थान या कभी-कभी इसे बस जमीन पर रख दिया जाता है.
वहीं आज-कल डिजिटल रेन गेज से भी वर्षा का मापन किया जाता है. डिजिटल रेन गेज में एक सेंसर होता है जो वर्षा डेटा का विश्लेषण कर बारिश की मात्रा का अनुमान लगाते है.
यह भी देखें: आपके आधार कार्ड पर लिमिट से अधिक सिम है एक्टिव तो हो जाएं सावधान, ऐसे करें चेक
क्या है बारिश की विभिन्न कैटेगरी:
बारिश की मात्रा के आधार पर यहां कुछ कैटेगरी दी गयी, यदि 2-4 मिमी वर्षा होती है तो इसे हल्की बारिश की कैटेगरी में रखा जाता है, अन्य कैटेगरी आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है-
हल्की बारिश | 2-4 मिमी (0.07-0.15 इंच) |
मध्यम वर्षा | 5-6 मिमी (0.19–0.23 इंच) |
तेज़ बारिश | लगभग 15-20 मिमी (0.59–0.78 इंच) |
वर्षा | 30 मिमी (1.18 इंच) |
यह भी देखें:
पीएम मोदी को मिल चुके है दुनिया के ये बड़े अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation