Current Affairs Daily Hindi Quiz: 21 February 2023 - नीति आयोग के नए सीईओ, दादा साहेब फाल्के 2023, ISSF वर्ल्ड कप

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नीति आयोग के नए सीईओ, दादा साहेब फाल्के 2023 और ISSF वर्ल्ड कप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 21 February 2023
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 21 February 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नीति आयोग के नए सीईओ, दादा साहेब फाल्के 2023 और ISSF वर्ल्ड कप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किस पूर्व आईएस ऑफिसर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?

(a) नृपेन्द्र मिश्रा 

(b) आलोक रंजन

(c) विनोद राय 

(d) बीवीआर सुब्रमण्यम 

2. चेस में भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?

(a) विग्नेश एनआर 

(b) प्रणेश एम 

(c) विशाख एनआर 

(d) निहाल सरीन

3. दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 में किस फिल्म को 'फिल्म ऑफ़ द ईयर' चुना गया?

(a) कांतारा 

(b) गंगूबाई काठियावाड़ी 

(c) आरआरआर 

(d) द कश्मीर फाइल्स  

4. ISSF वर्ल्ड कप में किस देश ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता?

(a) उज्बेकिस्तान

(b) भारत 

(c) यूएसए

(d) चीन  

5. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है?

(a) यूएसए

(b) मलेशिया 

(c) सिंगापुर 

(d) कतर 

6. वेदांता-फॉक्सकॉन जेवी द्वारा, भारत की पहली सेमीकंडक्टर फैसिलिटी किस राज्य में स्थापित की जा रही है?

(a) बिहार 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) गुजरात 

(d) कर्नाटक 

7. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 20 फरवरी 

(b) 21 फरवरी 

(c) 22 फरवरी 

(d) 23 फरवरी

उत्तर:-

1. (d) बीवीआर सुब्रमण्यम 

पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर सुब्रमण्यम पिछले साल 30 सितंबर रिटायर हुए थे. नीति आयोग का गठन 1 जनवरी, 2015 को किया गया था जिसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया था. नीति आयोग की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री करते है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है. 

2. (a) विग्नेश एनआर 

भारत के 24 वर्षीय चेस प्लेयर विग्नेश एनआर (Vignesh NR) ने जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर इल्जा श्नाइडर को हराकर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. साथ ही उन्होंने जर्मनी में 24वां नॉर्डवेस्ट कप 2023 टाइटल भी अपने नाम किया. इससे पूर्व विग्नेश के भाई विशाख एनआर (Visakh NR) वर्ष 2019 में भारत के 59वें ग्रैंडमास्टर बने थे. इस तरह भारत के ग्रैंडमास्टर चेस इतिहास में पहली बार दो भाई भारत के ग्रैंडमास्टर बने है. प्रणेश एम (Pranesh M) भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर है, उन्होंने यह उपलब्धि स्टॉकहोम में रिल्टन कप जीतने के बाद हासिल की थी. विश्व शतरंज संगठन FIDE द्वारा ग्रैंडमास्टर (GM) का टाइटल चेस खिलाड़ियों को दिया जाता है.   

3. (c) आरआरआर 

हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया. इस अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया. वही रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR को इस अवार्ड शो में फिल्म ऑफ़ द ईयर चुना गया है. गंगूबाई काठियावाड़ी में शानदार अभिनय के लिए अलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर का अवार्ड सुपरहिट फिल्म कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी  को दिया गया. 

4. (b) भारत 

रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल और आर नर्मदा नितिन वाली भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम ने आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में गोल्ड मेडल जीत है. वही 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने भी अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में वरुण तोमर और रिदम सांगवान शामिल थे. वरुण तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) राइफल, पिस्टल और शॉटगन कैटेगरी में ओलंपिक शूटिंग इवेंट्स का शासी निकाय है.

5. (c) सिंगापुर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने 21 फरवरी को भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी के वर्चुअल लॉन्च में भाग लिया.  इस पहल से दोनों देशों के लोगों को अपने मोबाइल से तुरंत और कम कीमत पर फंड ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, UPI ने दिसंबर 2022 में 12.82 ट्रिलियन रुपये के 7.82 बिलियन से अधिक लेनदेन दर्ज किए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

6. (c) गुजरात  

अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांत और बीहेमोथ फॉक्सकॉन (Behemoth Foxconn) ने गुजरात के धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट जोन में एक सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए अपने संयुक्त उद्यम की घोषणा की है. यह भारत की पहली सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी. वेदांता-फॉक्सकॉन जॉइंट वेंचर ने गुजरात सरकार के साथ, सेमीकंडक्टर बनाने और विनिर्माण सुविधा के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये के निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे. 

7. (b) 21 फरवरी 

प्रतिवर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. यह वर्ष 2000 से पूरे विश्व में प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है. वर्ष 1999 में यूनेस्को ने 21 फरवरी को विश्व मातृभाषा दिवस के रूप में मनाएं जाने का ऐलान किया था. इसकी शुरुआत बांग्लादेश की पहल पर की गयी थी. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2023 का थीम "बहुभाषी शिक्षा-शिक्षा को बदलने की आवश्यकता" (Multilingual education – a necessity to transform education) है. अपनी भाषा और संस्कृति के लिए बंगाली लोगों के संघर्ष को मान्यता देते हुए यूनेस्को ने 1999 में इसे मनाये जाने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें:-

गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया लद्दाख ने

बेस्ट फिल्म बनी द कश्मीर फाइल्स

ऐसे शुरू हुआ था अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

बीवीआर सुब्रमण्यम कौन हैं?

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play