हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस दौरान कई फ़िल्मी सितारों और उनकी फिल्मों को सम्मानित किया गया.
इस अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया. वही रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
#TheKashmirFiles bagged Dadasaheb International Film Festival Awards and SS Rajamouli's #RRR received International Film of the Year. #AliaBhatt wins Award for Best Actress for Gangubai Kathiawadi; #RanbirKapoor collected Best Actor award for his performance in Brahmastra.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 21, 2023
RRR बनी फिल्म ऑफ़ द ईयर:
एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR को इस अवार्ड शो में फिल्म ऑफ़ द ईयर चुना गया है. RRR ने हाल ही में इंटरनेशनल लेवल पर कई अवार्ड अपने नाम किये है. इस फिल्म का 'नाटू नाटू' बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था.
बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर का अवार्ड:
दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर का अवार्ड सुपरहिट फिल्म कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी को दिया गया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी में शानदार अभिनय के लिए अलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गंगूबाई काठियावाड़ी का निर्देशन संजय लीला बंसाली ने किया था.
यहाँ देखें विनर लिस्ट:
फिल्म ऑफ द ईयर | RRR |
बेस्ट फिल्म | द कश्मीर फाइल्स |
बेस्ट एक्ट्रेस | आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) |
बेस्ट एक्टर | रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र पार्ट 1) |
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स | वरुण धवन (भेड़िया) |
बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर | ऋषभ शेट्टी (कांतारा) |
सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक | सचेत टंडन |
सर्वश्रेष्ठ महिला गायक | नीती मोहन |
मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर | अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स) |
बेस्ट टीवी एक्टर | जैन इमाम (फना-इश्क में मरजावां) |
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार:
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म जगत के प्रतिष्टित अवार्ड में से एक है, जो प्रतिवर्ष फ़िल्मी कलाकारों को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए दिया जाता है. इस अवार्ड का नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है, जिन्हें दादासाहेब फाल्के के नाम से जाना जाता है.
दादासाहेब फाल्के को एक भारतीय निर्माता-निर्देशक-पटकथा लेखक थे. उन्हें "भारतीय सिनेमा के जनक" के रूप में जाना जाता है.
Congratulations @AnupamPKher on winning the “Most Versatile Actor” award at the #DadaSahebPhalkeAwards2023 @Dpiff_official !
— Mihir Vora (@theMihirV) February 21, 2023
Happy to be a a part of the function on behalf of @MaxLifeIns !! pic.twitter.com/crCxS7BzmT
इसे भी पढ़े:
NITI Aayog: कौन हैं बीवीआर सुब्रमण्यम जिन्हें बनाया गया नीति आयोग का नया CEO
Comments
All Comments (0)
Join the conversation