Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023,फायर-रेसिस्टेंट स्टील आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश देश कौन सा है?
(a) डेनमार्क
(b) आइसलैंड
(c) इज़राइल
(d) फ़िनलैंड
2. केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार काउंसिल में कौन नामांकित हुई है?
(a) विद्या कांबले
(b) पद्मा लक्ष्मी
(c) स्वाति बिधान बरुआ
(d) जोयिता मंडल
3. एमसीएफ रायबरेली हॉकी स्टेडियम का नाम किस महिला हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है?
(a) गुरजीत कौर
(b) इशिका चौधरी
(c) रानी रामपाल
(d) सुशीला चानू
4. भारत की किस कंपनी को फायर-रेसिस्टेंट स्टील बनाने के लिए भारत का पहला बीआईएस लाइसेंस मिला है?
(a) जिंदल स्टील
(b) टाटा स्टील
(c) स्टील अथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
(d) जेएसडब्लू स्टील
5. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए किसके साथ एक समझौता किया है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) भारत पेट्रोलियम
(c) टाटा ग्रीन
(d) अडानी ग्रीन
उत्तर:-
1. (d) फ़िनलैंड
हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें दुनिया के देशों को विभिन्न मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गयी है. फ़िनलैंड एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में उभरा है. संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा प्रकाशित द वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में फ़िनलैंड लगातार छठे साल टॉप स्थान पर है. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के तहत, तीन साल के औसत 2020-2022 के आधार पर हैप्पीनेस रैंकिंग में भारत 126वें स्थान पर है. भारत की यह रैंकिंग 2020-2022 में जीवन मूल्यांकन (Life Evaluations) पर आधारित है. इसमें भारत का औसत जीवन मूल्यांकन स्कोर 4.036 है.
2. (b) पद्मा लक्ष्मी
केरल की पद्मा लक्ष्मी (Padma Lakshmi) राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गईं, उन्होंने राज्य की बार काउंसिल के साथ एक वकील के रूप में नामांकन किया है. उनका लक्ष्य गरीबों और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करना है. वह उन 1,529 लॉ ग्रेजुएट में शामिल थी जिन्हें केरल में एक कर्यक्रम में बार नामांकन प्रमाण पत्र सौंपा गया था. पद्मा लक्ष्मी ने भौतिकी की डिग्री के साथ स्नातक करने के बाद एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए दाखिला लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता केवी भद्रकुमारी के साथ एक प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया.
3. (c) रानी रामपाल
भारतीय टीम की स्टार महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के एमसीएफ रायबरेली हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर 'रानी की गर्ल्स हॉकी टर्फ' कर दिया है. यह पहली बार है जब किसी महिला हॉकी खिलाड़ी के नाम पर किसी स्टेडियम का नाम रखा गया है. रानी ने खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ स्टेडियम का उद्घाटन किया.
4. (a) जिंदल स्टील
जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) को रायगढ़, छत्तीसगढ़ में अपनी रेल मिल और स्पेशल प्रोफाइल मिल में भारत की पहली फायर-रेसिस्टेंट स्टील के निर्माण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह के दौरान नई दिल्ली में बीआईएस प्रमाणन के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कंपनी के MD बिमलेंद्र झा ने बताया कि फायर-रेसिस्टेंट स्टील के लिए मिला लाइसेंस भारत के बुनियादी ढांचे और इसके सुरक्षा मानकों को मजबूत करने में एक गेम-चेंजर होगा. BIS एक राष्ट्रीय मानक निकाय है इसकी स्थापना वर्ष 1986 में की गयी थी.
5. (a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरियों के लिए चौबीसों घंटे बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसकी मदद से सभी मुख्य व्यावसायिक गतिविधियों में भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation