Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सैन्य एक्सरसाइज 'वज्र प्रहार', सर्कुलर इकोनॉमी स्टार्टअप, इंटरनेशनल एमी अवार्ड से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. सैन्य एक्सरसाइज 'वज्र प्रहार' भारत और किस देश की बीच आयोजित किया जाता है?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूएसए
(d) जापान
2. 'अटल इनोवेशन मिशन' सर्कुलर इकोनॉमी स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) इटली
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) ऑस्ट्रेलिया
3. 'ग्लोबल फिशरीज कॉन्फ्रेंस इंडिया' 2023 का आयोजन कहा किया जा रहा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
4. इंटरनेशनल एमी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) अरमान मालिक
(b) आर माधवन
(c) विक्की कौशल
(d) वीर दास
5. हाल ही में यूरोपीय देश लक्ज़मबर्ग के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
(a) ल्यूक फ्रीडेन
(b) जेवियर बेटेल
(c) केन मार्श
(d) गाइल्स रोथ
6. विश्व मत्स्य पालन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 नवम्बर
(b) 20 नवम्बर
(c) 21 नवम्बर
(d) 22 नवम्बर
उत्तर:-
1. (c) यूएसए
भारत और यूएसए के बीच आयोजित किये जाने वाले विशेष सैन्य एक्सरसाइज "वज्र प्रहार के 14वें संस्करण का आयोजन उमरोई,मेघालय में आयोजित किया जा रहा है. वज्र प्रहार एक्सरसाइज भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के विशेष बलों के बीच आयोजित एक संयुक्त अभ्यास है. इस एक्सरसाइज का पहला संस्करण वर्ष 2010 में भारत में आयोजित किया गया था.
2. (d) ऑस्ट्रेलिया
'अटल इनोवेशन मिशन' नीति आयोग ने ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय सर्कुलर इकोनॉमी स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए नया एक्सेलेरेटर लॉन्च किया है. नए एक्सेलेरेटर के रूप में रैपिड इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपेंशन (आरआईएसई) को लांच किया गया. 'अटल इनोवेशन मिशन' देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है.
3. (b) गुजरात
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने गुजरात साइंस सिटी, अहमदाबाद में ग्लोबल फिशरीज कॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 का उद्घाटन किया. 'ग्लोबल फिशरीज कॉन्फ्रेंस इंडिया' मत्स्य पालन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य देश को मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाना है.
4. (d) वीर दास
अभिनेता-कॉमिक वीर दास अपने नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी कैटेगरी में अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार (International Emmy Award) जीता है. वह, यह अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए है. 51वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया. इस अवार्ड शो का आयोजन इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (आईएटीएएस) द्वारा किया गया.
5. (a) ल्यूक फ्रीडेन
यूरोपीय देश लक्ज़मबर्ग के नए प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व वित्त मंत्री ल्यूक फ्रीडेन (Luc Frieden) को चुना गया है. वहीं गाइल्स रोथ को देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है. लक्ज़मबर्ग एक छोटा यूरोपीय देश है, जो बेल्जियम, फ़्रांस और जर्मनी से घिरा हुआ है.
6. (c) 21 नवम्बर
'मत्स्य पालन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मत्स्य पालन पर निर्भर लोगों की आजीविका का समर्थन करने के लिए प्रतिवर्ष 21 नवंबर को विश्व मत्स्य पालन दिवस मनाया जाता है. विश्व मत्स्य पालन दिवस 2023 का थीम 'मत्स्य पालन और जलीय कृषि संपदा का जश्न मनाना' (Celebrating the Wealth of Fisheries and Aquaculture) है.
इसे भी देखें:
किन खिलाड़ियों ने जीता है ODI World Cup Final में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation