Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चंद्रयान-3 मिशन, थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री, इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल आइकॉन से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत निर्वाचन आयोग ने किसे नेशनल आइकॉन के रूप में चुना है?
(a) विराट कोहली
(b) कपिल देव
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सौरभ गांगुली
2. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव
(b) जस्टिस उमेश सिन्हा
(c) जस्टिस रमेश कुमार सिंह
(d) जस्टिस दीपक कुमार मिश्रा
3. इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन के साथ भेजे गए रोवर को क्या नाम दिया है?
(a) विक्रम
(b) ज्ञानगंगा
(c) जिज्ञासा
(d) प्रज्ञान
4. इंडियन कोस्ट गार्ड ने समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपींस
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
5. थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) प्रयुत चान-ओ-चा
(b) श्रेथा थाविसिन
(c) यिंगलक शिनावात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
6. खेलो इंडिया महिला लीग का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) जाग्रति महिला लीग
(b) अस्मिता महिला लीग
(c) किरण महिला लीग
(d) बेटी महिला लीग
7. बीपीसीएल ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) राहुल द्रविड़
(b) शाहरुख़ खान
(c) कपिल देव
(d) अक्षय कुमार
उत्तर:-
1. (c) सचिन तेंदुलकर
भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल आइकॉन के रूप में नामित किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की उपस्थिति में तेंदुलकर के साथ तीन साल की अवधि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. पिछले साल आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकॉन के रूप में मान्यता दी थी.
2. (a) जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उन्होंने जस्टिस ए.के.गोयल का स्थान लिया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का गठन पर्यावरण संरक्षण से संबंधित मामलों के त्वरित और प्रभावी न्याय के लिए किया गया है. इसका गठन वर्ष 2010 में किया गया था इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
3. (d) प्रज्ञान
चंद्रयान-3 मिशन को इसरो ने 14 जुलाई 2023 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया था. इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर को 'विक्रम' और 'रोवर' को 'प्रज्ञान' नाम दिया है जो एक वैज्ञानिक पेलोड है. 'प्रज्ञान' एक रोबोटिक व्हीकल है जिसका संस्कृत में अनुवाद 'ज्ञान' होता है. चंद्रयान-3 मिशन 2019 के चंद्रयान-2 मिशन का अनुवर्ती है. चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
4. (b) फिलीपींस
भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने फिलीपींस के फिलीपीन तटरक्षक बल (पीसीजी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह दोनों देशों के बीच समुद्री मुद्दों पर पहली द्विपक्षीय बैठक थी. भारतीय तटरक्षक बल, भारत की एक समुद्री कानून प्रवर्तन और खोज-बचाव एजेंसी है. इसका गठन 1977 में किया गया था.
5. (b) श्रेथा थाविसिन
थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin) को चुना गया है. थाविसिन की उम्मीदवारी पर पांच घंटे की बहस के बाद मतदान हुआ था जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की. वह देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक के प्रमुख है. थाईलैंड इंडोचाइनीज प्रायद्वीप में स्थित एक दक्षिण-पूर्व एशियाई देश है, इसकी राजधानी बैंकाक है.
6. (b) अस्मिता महिला लीग
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया महिला लीग का नाम ऑफिसियल तौर पर अस्मिता महिला लीग कर दिया है. अस्मिता पोर्टल एक व्यापक संसाधन के रूप में कार्य करता है, जो आगामी लीगों की की जानकारी देता है.
7. (a) राहुल द्रविड़
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने क्रिकेट के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. बीपीसीएल के चेयरपर्सन और एमडी जी कृष्णकुमार ने राहुल द्रविड़ के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर ख़ुशी जाहिर की है. बीपीसीएल, भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के स्वामित्व में एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation