Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईएसएसएफ विश्व कप 2024, पूर्वोत्तर भारत का पहला नेचुरोपैथी हॉस्पिटल, फिल्मफेयर अवार्ड से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है?
(a) सतनाम सिंह संधू
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) उदय कोटक
(d) अनिल अंबानी
2. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने किस राज्य सरकार के साथ ग्रीन हाइड्रोजन के लिए समझौता किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) तमिलनाडु
3. हाल ही में पूर्वोत्तर भारत के पहले नेचुरोपैथी हॉस्पिटल की नींव कहां रखी गयी?
(a) गुवाहाटी
(b) डिब्रूगढ़
(c) शिलांग
(d) इम्फाल
4. FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नीदरलैंड
(d) जर्मनी
5. आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में किसने गोल जीता?
(a) दिव्यांश सिंह पंवार
(b) अर्जुन बाबुता
(c) सौरभ चौधरी
(d) मोहित बंसल
6. फिल्मफेयर अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म का अवार्ड किस फिल्म ने जीता?
(a) 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
(b) 12th फेल
(c) डंकी
(d) एनिमल
7. हाल ही में पुस्तक 'एक समंदर, मेरे अंदर' प्रकाशित की गयी, यह किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) अजीत डोभाल
(b) अनिल चौहान
(c) अमिताभ घोष
(d) संजीव जोशी
उत्तर:-
1. (a) सतनाम सिंह संधू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सतनाम सिंह संधू (Satnam Singh Sandhu) को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सतनाम सिंह संधू ने 2001 में मोहाली में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) की स्थापना की. वहीं साल 2012 में, उन्होंने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
2. (a) महाराष्ट्र
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने प्रति वर्ष 1 मिलियन टन क्षमता तक ग्रीन हाइड्रोजन और डेरिवेटिव (ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल) के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता अगले पांच वर्षो के लिए किया गया है और लगभग ₹ 80,000 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा.
3. (b) डिब्रूगढ़
आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्वोत्तर में पहले योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल (Naturopathy hospital ) की नींव रखी. असम के डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तरों वाले इस हॉस्पिटल की नींव रखी गयी. इस हॉस्पिटल को लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 15 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा है.
4. (c) नीदरलैंड
नीदरलैंड की महिला हॉकी टीम ने FIH हॉकी 5S महिला विश्व कप का ख़िताब जीत लिया है. मस्कट में खेले गए फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को हराकर यह ख़िताब जीता. नीदरलैंड ने भारतीय टीम को 7-2 के बड़े अंतर से हराया. भारतकी ओर से ज्योति छत्री और रुताजा दादासो ने गोल किये लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे.
5. (a) दिव्यांश सिंह पंवार
भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने क्वालीफिकेशन राउंड में 632.4 के स्कोर के साथ टॉप पर रहे. वहीं भारतीय निशानेबाज सोनम उत्तम मस्कर ने महिला वर्ग में रजत पदक जीता.
6. (b) 12th फेल
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म '12th फेल' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (लोकप्रिय) का अवार्ड अपने नाम किया. यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल) को मिला. वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल कके लिए दिया गया.
7. (d) संजीव जोशी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डिप्टी सीईओ संजीव जोशी द्वारा लिखित पुस्तक 'एक समंदर, मेरे अंदर' लॉन्च की. पिछले कई वर्षों में जोशी द्वारा लिखित यह पुस्तक 75 कविताओं का संग्रह है.
यह भी देखें:
IPL 2024: ऑफिशियल पार्टनर राइट्स के लिए कौनसी कंपनियों में है रेस, देखें यहां
Union budget 2024: इस साल बजट पेश करते ही वित्तमंत्री के नाम दर्ज होगा यह अनोखा रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation