आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑफिशियल पार्टनर राइट्स प्राप्त करने की बोलियां आमंत्रित की है. काउंसिल की ओर से जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बोली के लिए विस्तृत नियम, शर्तें, पात्रता, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, राइट्स आदि के बारें में जानकारी दी गयी है.
इसके सम्बन्ध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के लिए आधिकारिक भागीदार अधिकारों के लिए रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन (आरएफक्यू) जारी किया है.
19 फरवरी है लास्ट डेट:
ऑफिशियल पार्टनर राइट्स प्राप्त करने के लिए आरएफक्यू को 19 फरवरी तक खरीदा जा सकता है. बोली जमा करने के इच्छुक किसी भी इच्छुक पार्टी को आरएफक्यू खरीदना आवश्यक है. 5,00,000 रुपये के नॉन रिफंडेबल के भुगतान के साथ कोई भी कंपनी आरएफक्यू खरीद सकती है.
कौन होंगे आईपीएल राइट्स के पात्र:
बोली जमा करने के लिए किसी भी कंपनी को आरएफक्यू खरीदना आवश्यक है. हालाँकि, केवल वे लोग जो आरएफक्यू में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन हैं, बोली लगाने के लिए पात्र होंगे. साथ ही बीसीसीआई ने बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखा है.
यह भी पढ़ें: Union budget 2024: इस साल बजट पेश करते ही वित्तमंत्री के नाम दर्ज होगा यह अनोखा रिकॉर्ड
टाटा है टाइटल स्पॉन्सर:
इससे पहले, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल स्पॉन्सर (Title sponsor) का राइट्स टाटा ग्रुप को पांच साल की अवधि के लिए दिया है. टाटा ग्रुप ने ₹2500 करोड़ के रिकॉर्ड-तोड़ बोली के साथ ये राइट्स हासिल किये थे. जो अब तक की सबसे बड़ी बोलियों में से एक है.
टाटा समूह के पास पहले 2022 और 2023 में आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर था और वह दुनिया की सबसे बड़ी महिला T20 लीग, महिला प्रीमियर लीग का भी टाइटल स्पॉन्सर है.
आईपीएल के चेयरपर्सन अरुण सिंह धूमल ने कहा, "आईपीएल 2024-28 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए टाटा ग्रुप के साथ सहयोग आईपीएल की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
433% बढ़ी आईपीएल की ब्रांड वैल्यू:
दिसम्बर 2023 में ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस ने एक रिपोर्ट में कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कुल ब्रांड वैल्यू 2023 सीज़न के बाद 28% बढ़कर $10.7 बिलियन (लगभग ₹89,232 करोड़) तक पहुंच गई. 2008 में लॉन्च होने के बाद से भारत के प्रमुख खेल आयोजन का ब्रांड मूल्य 433% बढ़ गया है.
मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक:
कंसल्टेंसी ने मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी ब्रांड बताया है, जिसकी कीमत 87 मिलियन डॉलर थी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 81 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है.
राइट्स के लिए कौन है रेस में:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑफिशियल पार्टनर राइट्स प्राप्त करने के लिए देश के कई बड़े ब्रांड में रेस देखने को मिल सकती है. फैंटेसी गेम की दिग्गज ड्रीम11 भी इस रेस में शामिल हो सकती है. वहीं अन्य फैंटेसी गेम से जुड़े दिग्गज भी बोली लगा सकते है. इसके अलावा रिलायंस ग्रुप, अडानी ग्रुप, आदित्य बिरला ग्रुप, बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज भी इस रेस में शामिल हो सकते है.
इन प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनियां नहीं लगा सकती बोली:
- अल्कोहल प्रोडक्ट
- सट्टेबाजी
- क्रिप्टोकरेंसी
- रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर)
- तम्बाकू
- ई-कॉमर्स सुपर ऐप
- चार पहिया यात्री ऑटोमोबाइल
कब होगा आईपीएल 2024:
आईपीएल भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. जिसको लेकर लोगों में खासा रोमांच रहता है. इस वर्ष 23 मार्च 2024 से 29 मई 2024 के बीच आईपीएल 2024 के आयोजित किये जाने की उम्मीद है. यह इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन होगा जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी. गौरतलब है कि इस साल देश में आम चुनाव भी कराये जायेंगे जिसको देखते हुए भी आईपीएल 2024 के आयोजन समय में परिवर्तन संभव है.
यह भी देखें:
Shaheed Diwas 2024: शहीद दिवस साल में दो बार क्यों मनाया जाता है? समझें अंतर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation