One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारतजेन (BharatGen), क्रूज़ भारत मिशन, एक्सरसाइज 'काज़िंद' आदि को शामिल किया गया है.
1. भारत की पहली सरकार द्वारा वित्त पोषित मल्टीमॉडल एआई पहल कौन सी है- भारतजेन (BharatGen)
2. भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया गया है- सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट
3. एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ- कजाकिस्तान
4. भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है- 'क्रूज़ भारत मिशन'
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 01 अक्टूबर 2024
5. IL&FS ग्रुप ने हाल ही में किसे नया CMD नियुक्त किया है- नंद किशोर
6. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला है- ए.के.सक्सेना
7. एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है- सिंगापुर एयरलाइंस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation