One Liner Current Affairs In Hindi 03 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2025, स्टार्टअप महाकुंभ 2025, माउंट एवरेस्ट अभियान से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं- कर्नल सरफराज सिंह
2. स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किसने किया- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
3. हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है- एन चंद्रशेखरन
4. डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है- माइकल डी. पात्रा
Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 03 अप्रैल 2025 का करेंट अफेयर्स क्विज, जो आपको रखेगा अपडेट
5. हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है- कुंभकोणम पान का पत्ता
6. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान दल का नेतृत्व कौन कर रहा है- लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
7. हाल ही में किसने 62वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस और मर्चेंट नेवी सप्ताह का उद्घाटन किया- महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन
8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘Zero Poverty – P4 Policy’ की शुरुआत की- आंध्र प्रदेश
9. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हाल ही में किस देश में, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया- थाईलैंड
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation