One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें NATO के नए प्रमुख, वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम, ICC महिला टी20 वर्ल्ड, 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' आदि को शामिल किया गया है.
1. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक कौन बनीं है- वाइस एडमिरल आरती सरीन
2. NATO के नए प्रमुख के रूप में किसने पदभार संभाला है- मार्क रूट
3. वर्ल्ड ग्रीन इकोनॉमी फोरम को हाल ही में कहां उद्घाटन किया गया- दुबई
4. ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहां किया जा रहा- यूएई
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 03 Oct 2024
5. पीएम मोदी ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत किस राज्य में की- झारखंड
6. नीति आयोग ने हाल ही में महिला उद्यमिता मंच की शुरुआत किस राज्य के साथ की है- तेलंगाना
7. पीएम मोदी ने किस राज्य में चार बायो-गैस यूनिट का अनावरण किया- असम
8. आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता- दिव्यांशी
यह भी देखें: प्रशांत किशोर की नई पार्टी का क्या है 'चुनाव निशान' और कौन हैं पहले अध्यक्ष? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation