One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें आईपीएल 2023 और मिशन 'आर्टेमिस 2' आदि को सम्मलित किया गया है.
1. वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए,भारत के विकास दर को 6.6 % से घटाकर कितना कर दिया है- 6.30 प्रतिशत
2. नासा ने अपने चंद्र मिशन 'आर्टेमिस 2' के लिए कितने अंतरिक्षयात्रियों के नाम की घोषणा की है- 04
3. फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FLO) के 40वें अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया- सुधा शिवकुमार
4. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने किसे नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है- केनिची उमेदा
5. हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये- महेंद्र सिंह धोनी
6. कौन सा अफ़्रीकी देश अपना पहला ऑपरेशनल यू अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है- केन्या
7. किस बैंक ने हाल ही में स्टार्टअप्स के लिए अपनी पहली ब्रांच खोली है- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation