One Liner Current Affairs In Hindi 04 March 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
- गिर, गुजरात में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की- पीएम नरेंद्र मोदी
- नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन में आदर्श महिला-हितैषी ग्राम पंचायत पहल का शुभारंभ कब किया जायेगा- 5 मार्च 2025
- पीएम मोदी ने वंतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया- गुजरात
- हाल ही में IRCTC के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया- आईआरएफसी
- महिला इनडोर शॉट पुट में किसने हाल ही में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है- कृष्णा जयशंकर
- किसे हाल ही में काउंसिल ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया- मनन कुमार मिश्रा
- खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे फेज का आयोजन कहां किया जायेगा- गुलमर्ग
- आईआईएफटी ने व्यापार और रसद शिक्षा को मजबूत करने के लिए हाल ही में किस देश की संस्था के साथ समझौता किया- बेल्जियम
- नई दिल्ली में “डेयरी क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी पर कार्यशाला” का उद्घाटन किसने किया- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation