One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें फ्रांस में बैस्टिल दिवस के गेस्ट ऑफ ऑनर, 'साइक्लोन मोचा' के एल राहुल आदि को सम्मलित किया गया है.
1. फ्रांस में बैस्टिल दिवस के दौरान आयोजित फ्रांस की पारंपरिक सैन्य परेड में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कौन शामिल हो रहे है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2. केएल राहुल आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है वह किस टीम के कप्तान है- लखनऊ सुपर जायंट्स
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसके साथ मिलकर ग्लोबल टेक कॉम्पटीशन 'जी20 टेकस्प्रिंट' की शुरुआत की है- बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
4. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान 'साइक्लोन मोचा' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है-यमन
5. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित की गयी- गोवा
6. हाल ही में किस कंपनी को भारत में टेलीकॉम लाइसेंस मिला है- ज़ूम
7. दक्षिण अफ्रीका की किस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा की है- शबनीम इस्माइल
8. भारतीय वायुसेना के नये उप-प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित
9. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'विजाग टेक पार्क' की आधारशिला रखी, इसे किस ग्रुप द्वारा स्थापित किया जा रहा है-अडानी ग्रुप
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 05 May 2023 - 'G20 टेकस्प्रिंट'
KL Rahul: लखनऊ को लगा झटका, कप्तान राहुल IPL से हुए बाहर, RCB से जुड़े Kedar Jadhav
Comments
All Comments (0)
Join the conversation