Current Affairs Hindi One Liners: 10 फ़रवरी 2023 -महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी, SSLV-D2 रॉकेट आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी, SSLV-D2 रॉकेट आदि को सम्मलित किया गया है.
- इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन बने है- रोहित शर्मा
- इसरो ने हाल ही में किस रॉकेट से तीन सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया है- SSLV-D2 रॉकेट
- भारत में पहली बार किस राज्य / केन्द्र-शासित प्रदेश में लिथियम के भंडार मिले है- जम्मू और कश्मीर
- महिला प्रीमियर लीग (WPL) में कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम क्या है- यूपी वॉरियर्ज
- मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी- पी के रोज़ी
- हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारत की रैंक क्या है- 10वीं
- किस देश ने ऊर्जा संकट पर देश में 'आपदा की स्थिति'(State of disaster) की घोषणा की है- दक्षिण अफ्रीका
इसे भी पढ़े:
देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या है इसका रूट?
Rohit Sharma: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS