One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नोबेल शांति पुरस्कार 2024, टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष, आईआरएफसी के नए सीएमडी, राफेल नडाल आदि को शामिल किया गया है.
1. किस संगठन को साल 2024 नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- निहोन हिडानक्यो संगठन (Nihon Hidankyo)
2. टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- नोएल टाटा
3. बिहार के किस जिले में स्थापित किया जायेगा राज्य का दूसरा टाइगर रिज़र्व- कैमूर
4. किस राज्य पोस्टल सर्कल ने रतन टाटा के सम्मान में विशेष कवर जारी किया- बिहार
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 11 Oct 2024: किसे मिली टाटा ट्रस्ट की कमान?
5. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी क्लीन एनर्जी के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग किया है- आईआईटी दिल्ली
6. हाल ही में किस टेनिस स्टार ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की- राफेल नडाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation