One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें लीडआईटी शिखर सम्मेलन, IOA के 'एथलीट्स कमीशन' के चेयरपर्सन, आर्टेमिस I और पेसा एक्ट आदि को सम्मलित किया गया है.
- हाल ही में जारी, क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स में भारत ने कौन सी रैंक हासिल की है- 8वीं
- भारत किस देश के साथ मिस्र में शर्म अल शेख में COP27 के मौके पर लीडआईटी शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है-स्वीडन
- G-20 की अध्यक्षता भारत को मिल गयी है, अगले साल का G 20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को कहा आयोजित किया जायेगा- नई दिल्ली
- हाल ही में किसे IOA के 'एथलीट्स कमीशन' के चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया है-मैरी कॉम
- नासा ने आज अपना मून मिशन लांच किया है, इसका नाम क्या है-आर्टेमिस I
- हाल ही में पेसा (PESA) अधिनियम को किस राज्य में लागू किया गया है- मध्य प्रदेश
- नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य किसे नियुक्त किया गया है- अरविंद विरमानी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation