One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स वन लाइनर को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, I4C की नेशनल ब्रांड एंबेसडर, ISSF वर्ल्ड कप 2024 आदि को शामिल किया गया है.
1. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है- नायब सिंह सैनी
2. आईएसएसएफ विश्व कप पुरुष फाइनल में किसने रजत पदक जीता- विवान कपूर
3. भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित इनडोर वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा कहां शुरू की गयी- तिरुवनंतपुरम
4. हाल ही में किसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर किसे नामित किया गया- रश्मिका मंदाना
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi 17 Oct 2024
5. हाल ही में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) किसे नियुक्त किया गया-प्रवीण वशिष्ठ
6. दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार की मेजबानी किस देश ने की- भारत
7. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3.5 अरब डॉलर के ड्रोन डील पर हस्ताक्षर किए- यूएसए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation