IRCTC Train Booking New Rules: भारतीय रेलवे (IRCTC) ने ट्रेन टिकट आरक्षण के नए नियम लागू करने जा रहा है, जिससे यात्रियों के लिए बुकिंग प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा सके. इन नए नियमों को जानना खासकर उन यात्रियों के लिए जरूरी है, जो अक्सर ट्रेन से सफर करते है.
बता दें कि रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को घटा दिया है. अब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले (यात्रा की तिथि को छोड़कर) टिकट बुक कर सकेंगे, जो पहले 120 दिन थी. इन नए नियमों में लंबी बुकिंग अवधि का फायदा उठाने वाले दलालों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी.
यह भी देखें:
Haryana Cabinet Ministers List 2024: सैनी कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें यहां
भारत ने किन प्रमुख क्षेत्रों के विकास के लिए लांच किया 3 AI सेंटर, यहां देखें पूरी डिटेल्स
क्या हुआ बड़ा बदलाव:
रेलवे टिकट बुकिंग में सबसे बड़ा दलाव यह किया गया है कि अब रिजर्वेशन की समयसीमा को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है, जो पहले 120 दिन था. इसका मतलब यह है कि अब कोई भी यात्री अपनी टिकट 60 दिन पहले ही बुक कर सकता है, पहले कोई भी अपनी यात्रा से 120 दिन पहले अपनी टिकट बुक कर लेता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
कब से लागू होगा नया नियम:
IRCTC Train Booking New Rules: ये नए नियम, 1 नवंबर 2024 से लागू होने जा रहे है. इसकी मदद से लंबी बुकिंग अवधि का फायदा उठाने वाले टिकट दलालों को भी रोका जा सकेगा.
किन क्लास की टिकटों पर लागू होगा नियम:
इस फैसले के पीछे कई वजहें हैं जैसे कि लोग अब ज्यादा सहजता से यात्रा की योजना बना सकेंगे, यात्रा योजना में बदलाव के अनुरूप टिकट बुक कर सकेंगे. ये नियम समान रूप से AC और नॉन-एसी की कैटेगरी पर लागू होंगे.
पहले से बुक टिकटों का क्या होगा?
यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह नया नियम पहले से बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगा. रेलवे के सूत्रों के अनुसार, ये बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि यात्रियों को बहुत पहले से यात्रा की योजना बनाने में कोई परेशानी न हो और यदि ट्रेन रद्द होती है तो उनका समय और पैसा बर्बाद न हो.
हालांकि, जिन टिकटों की बुकिंग 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों की ARP के तहत की गई हैं, वे मान्य रहेंगी. नई आरक्षण अवधि के तहत 60 दिनों से अधिक की बुकिंग पर कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी.
कौन से नियम नहीं बदले:
ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन के समय वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिनमें पहले से ही कम समय की आरक्षण अवधि लागू है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टिकट बुकिंग में होगा AI का उपयोग:
भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भी शामिल कर रहा है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, "हमने एक AI मॉडल का इस्तेमाल ट्रेन की सीटों की उपलब्धता की जांच के लिए किया, जिससे 30% अधिक कन्फर्म टिकटों की दर में वृद्धि हुई." इसके अलावा, रेलवे ने अपने किचनों में साफ-सफाई की निगरानी के लिए AI-आधारित कैमरे भी लगाए हैं.
यह भी देखें: Haryana Cabinet Ministers List 2024: सैनी कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation