One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. आज के संकलन में भारत-फिलीपींस सामरिक वार्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022, शिपरॉकेट (Shiprocket) और पालन 1000 राष्ट्रीय अभियान आदि को सम्मलित किया गया है.
1. हाल ही में, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार का हवाला देकर, कितने यूट्यूब (YouTube) चैनलों को ब्लॉक कर दिया है - 8
2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने, दक्षिण पूर्व एशिया में अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए, किस शहर में अपना एक कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है- कुआलालंपुर (मलेशिया)
3. हाल ही में, चौथी भारत-फिलीपींस सामरिक वार्ता (4th India-Philippines Strategic Dialogue) आयोजित की गयी है - मनीला (फिलीपींस)
4. हाल ही में प्रसार भारती ने, किस देश की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है - थाईलैंड (थाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस)
5. हाल ही ने, दो-दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022 (National Security Strategies Conference 2022) का उदघाटन नई दिल्ली में किसके द्वारा किया गया - अमित शाह (केन्द्रीय गृह मंत्री)
6. हाल ही में, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा, गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए कितने करोंड़ रूपयें आवंटित किये है - 30 हजार करोड़
7. हाल ही में, जोमैटो समर्थित शिपरॉकेट (Shiprocket) 2022 में भारत का 21वां यूनिकॉर्न बना, यह देश का _____यूनिकॉर्न है। - 106वां
8. पालन 1000 राष्ट्रीय अभियान और पेरेंटिंग ऐप को किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा मुंबई में लॉन्च किया गया है - भारती प्रवीण पवार (केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation