Current Affairs Hindi One Liners: 18 जनवरी 2023 - शुभमन गिल, भारत के नए डिप्टी NSA, पंकज कुमार सिंह
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें शुभमन गिल, भारत के नए डिप्टी NSA और पंकज कुमार सिंह आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें शुभमन गिल, भारत के नए डिप्टी NSA और पंकज कुमार सिंह आदि को सम्मलित किया गया है.
- किसे भारत का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है- पंकज कुमार सिंह
- शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के कौन से बल्लेबाज़ बन गए है- 5वें
- गुयेन जुआन फुक किस देश के राष्ट्रपति है, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच इस्तीफा दे दिया है- वियतनाम
- पीएम मोदी ने किस शहर में 'सांसद खेल महाकुंभ' के दूसरे चरण का उद्घाटन किया- बस्ती, उत्तर प्रदेश
- कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री में कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण शुरू हो गया है, कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री किस राज्य में स्थित है- उत्तर प्रदेश
- किस संस्था ने हाल ही में 'ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट' जारी की है- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली हेल्थ वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है-तिरुवनंतपुरम
यह भी पढ़ें:
वायु गुणवत्ता निगरानी के लिए नई टेक्नोलॉजी लांच की आईटी मंत्रालय ने
5वें भारतीय बने दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल वनडे में
चुनावी तारीखों का ऐलान नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में
डिप्टी NSA नियुक्त किये गए BSF के पूर्व डीजी पंकज कुमार सिंह
कलाश्निकोव AK-203 असॉल्ट राइफलों का निर्माण शुरू हुआ यूपी में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS