One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'कीर्ति' पहल, अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण, विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है- हरियाणा
2. पोर्ट लुइस में भारत-मॉरीशस मैत्री उद्यान का उद्घाटन किसने किया- एस जयशंकर
3. हाल ही में किस राज्य में 'लड़का भाऊ' योजना शुरू की गयी है- महाराष्ट्र
4. पॉल कागामे ने हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति चुनाव जीता है- रवांडा
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 18 जुलाई 2024
5. हाल ही में चर्चा में रही 'कीर्ति' पहल किस मंत्रालय की पहल है- खेल मंत्रालय
6. विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता- शौर्य बावा
7. एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी ने किसे अपना अगला सीईओ नियुक्त किया है- जॉर्जेस एल्हेडेरी
8. विशाखापत्तनम में आयोजित फ्लीट अवार्ड्स में किसे इस्टर्न फ्लीट के बेस्ट शिप का अवार्ड दिया गया- आईएनएस दिल्ली
यह भी देखें:
बारिश का मापन मिलीमीटर (mm) में ही क्यों? जानें 1 mm वर्षा का मतलब
IND Vs SL Squad 2024: हार्दिक या सूर्या किसे मिलेगी टीम की कमान? यहां देखें लेटेस्ट टीम अपडेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation